पेड़ को बचाने के लिए तूफान से भी लड़ने को तैयार है यह शख्स! Video देख उड़ जाएंगे होश

इस वीडियो में वृक्षों और पर्यावरण के प्रति ऐसा प्यार देख आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि पेड़ बचाने के लिए भला ऐसा भी कोई करता है क्या...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पेड़ के लिए ऐसा प्यार की तूफान से भी लड़ने को तैयार है यह शख्स, देखें Video

पेड़ों और पर्यावरण को लेकर बातें तो खूब की जाती है, इसके बावजूद ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो पेड़ काटने से बाज नहीं आते, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा नजारा दिखाएंगे, जो इसके ठीक उलट है. इस वीडियो में वृक्षों और पर्यावरण के प्रति ऐसा प्यार नजर आ रहा है, जो आपने शायद ही पहले कभी देखा हो. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि पेड़ बचाने के लिए भला ऐसा भी कोई करता है क्या...

यहां देखें वीडियो

तूफान में पेड़ को थामकर दिया उसे सहारा

बारिश के दौरान आंधी-तूफान की स्थिति में आप क्या करते हैं. जाहिर है कि किसी सुरक्षित जगह को तलाश कर वहां रुक जाते होंगे, लेकिन वीडियो में दिखाई दे रहे यह जनाब किसी अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं. इन्हें तूफान में खुद को बचाने से ज्यादा चिंता अपने केले के पेड़ की है. बारिश के दौरान तेज हवाओं के कारण कहीं ये पेड़ गिर न पड़े, इस डर से यह जनाब पेड़ को थामकर उसे सहारा दे रहे हैं. इस शख्स को ये चिंता भी नहीं है कि ऐसे तूफान में पेड़ को थामने से उसे खुद को चोट लग सकती है. 

स्कूली बच्चे की मैजिक ट्रिक देख चकरा जाएगा दिमाग, Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

सोशल मीडिया पर बंटी नेटिजन्स की राय

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कई लोग इस युवक के पेड़ बचाने के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने लिखा है कि, 'यह शख्स पेड़ को नहीं हमारे फ्यूचर को बचा रहा है.' वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिनका मानना है कि ये सारी कहानी रील यानी वीडियो बनाने के लिए रची गई है. कई लोग इस युवक को ऐसा जानलेवा स्टंट न करने की हिदायत दे रहे हैं. 

देखें वीडियो- सैफ अली खान बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम के साथ हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Mokama Case पर क्या बोले Sachin Pilot? | Dularchand Yadav | Anant Singh