सांप को हाथ से पानी पिलाते युवक का VIDEO वायरल, देखने वालों के उड़े होश

इन दिनों तेजी से वायरल होते सांप के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं. वीडियो में एक शख्स सांप को पानी पिलाता नजर आ रहा है. होश उड़ाने वाली बात यह है कि शख्स किसी बर्तन में नहीं, बल्कि आप हाथ से ही सांप को पानी पिला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांप को हाथ से पानी पिलाते इस शख्स को देख पांव तले खिसक जाएगी जमीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देख शायद आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाए. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो रात के समय सांप का नाम लेने से भी कतराते है, इसके पीछे कई प्रकार की मान्यताएं हैं. वहीं दुनिया में कई ऐसे लोग भी हैं, जो खतरों से खेलने का शौक रखते हैं. इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सांप का नाम ही नहीं, बल्कि उनको हाथ में लेकर इन दिनों पानी पिलाते नजर आ रहे हैं. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगा. 

मुंडी हिलाकर ट्रैफिक लाइट्स ने किया आगे जाने वालों को मना, Video देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

इन दिनों तेजी से वायरल होते सांप के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं. वीडियो में एक शख्स सांप को पानी पिलाता नजर आ रहा है. होश उड़ाने वाली बात यह है कि शख्स किसी बर्तन में नहीं, बल्कि आप हाथ से ही सांप को पानी पिला रहा है.


उड़ान पंखों की नहीं हौसलों की मोहताज होती है, बिना हाथों के ड्रम बजाते इस शख्स की हिम्मत देख आप भी कहेंगे वाह...

प्यासा सांप भी पानी पीने में मग्न नजर आ रहा है. यह पूरा नाजरा कैमरे में कैप्चर करने के बाद इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. 

Advertisement

Smart Cat के लिए स्मार्ट 'लिफ्ट', बिल्ली के प्यार में मालिक ने जुगाड़ा एक अनोखा तरीका, देखें Video


दिलचस्प वीडियो अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे देख हर किसी के पसीने छूट जाएंगे. वीडियो को शेयर करते हुए अधिकारी ने लिखा, 'गर्मी आ रही है. आपकी कुछ बूंदें किसी की जान बचा सकती है. अपने बागीचे में पानी से भरा कंटेनर छोड़ दें, ताकि किसी प्यासे जानवर या पक्षी उससे अपनी प्यास बुझा सके.'

सफेद रंग के Zebra की रेयर Video आई सामने, सेरेंगेटी नेशनल पार्क में होते रहते हैं ऐसे करिश्में

इस वीडियो को देख रहे यूजर्स बढ़चढ़ कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं वीडियो देख चुके एक ने यूजर सांप को पानी पिलाते शख्स को पागल करार दिया है. 49 सेकेंड का यह वीडियो अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने इसे सुखद नजारा बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nepal Protest: युवाओं के प्रदर्शन पर क्या बोले Patna के Gen Z स्टूडेंट्स ? | Bihar