कुछ सेंकड और लेट हो जाते तो कुछ भी हो सकता था, देखिए VIDEO में कैसे RPF कांस्टेबल बना 'रियल लाइफ हीरो'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक 18 वर्षीय युवा ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश करते देखा जा रहा है, जिसे रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचा लिया. इंटरनेट पर जांबाज कांस्टेबल की काफी प्रशंसा हो रही है. वहीं, एक यूजर ने आरपीएफ कांस्टेबल को 'रियल लाइफ हीरो' बताया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूदे 18 वर्षीय युवा की जान बचाते RPF कांस्टेबल बना 'रियल लाइफ हीरो'

अक्सर जिंदगी से हार मानकर डिप्रेशन (Depression) के शिकार लोग पारिवारिक चिंताओं से परेशान होकर मौत को गले लगाने की ठान लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है, जिसमें एक 18 वर्षीय युवा (18 Year Old Youth) ट्रेन (Train) के सामने कूद कर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश करते देखा जा रहा है. इस दौरान वहां मौजूद एक आरपीएफ कांस्टेबल (RPF Constable) खुद की जान खतरे में डालकर उस युवा की जान बचाते नजर आ रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर यूजर्स रेलवे पुलिस के इस जांबाज कांस्टेबल की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सोशल मीडिया (Social Media) पर आरपीएफ कांस्टेबल को रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं.

यहां देखिए ये वीडियो

इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे के बताया जा रहा है. वीडियो में एक 18 वर्षीय युवा प्लेटफॉर्म पर से तेज रफ्तार में आ रही मदुरै एक्सप्रेस के सामने पटरियों पर कूद कर सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है, जिसे रेलवे पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद की जान जोखिम में डालकर बचा लिया. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस जाबांज पुलिस कांस्टेबल का नाम हृषिकेश बताया जा रहा है, जिन्होंने बिना सोचे समझे युवा को बचाने के लिए इतना बड़ा खतरा मोल लिया. यह मामला विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है.

Advertisement

मैच जीतने के बाद विपक्षी के साथ व्यवहार को देख खिलाड़ी ने जीत लिया सभी का दिल

तेजी से वायरल होते इस वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. अब तक तकरीबन 10 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स आरपीएफ कांस्टेबल की बढ़चढ़ कर सराहना कर रहे हैं.

Advertisement

छोटे बच्चे से जान बचाते दिखे सांप की हर कोशिश हुई नाकाम, VIDEO देख अटक जाएगी आपकी भी सांसे

Advertisement

एक यूजर ने आरपीएफ कांस्टेबल को 'रियल लाइफ हीरो' बताया, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर किसी की जिंदगी को बचाना, दुनिया को बचाने जैसा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत बड़ा दिल चाहिए, ऐसे कूद कर किसी को बाहर निकालने के लिए.'

Advertisement

मोनोटोन आउटफिट में नजर आईं कियारा आडवाणी, रश्मिका मंदाना भी पहुंची मुंबई 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: Manoj Jarange ने क्यों पीछे खींचे कदम? पीछे हटकर किसे जिताएंगे जरांगे?