इस उंगली में अंगूठी कभी न पहनें, क्या आप जानते हैं अलग-अलग उंगलियों में अंगुठियों को पहनने का मतलब, वीडियो में किया जा रहा ये दावा

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स हाथों की अलग-अलग उंगलियों में अंगूठियां पहनने की खासियत को बताता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस उंगली में अंगूठी कभी न पहनें, वीडियो में किए जा रहे इस दावे को सुन उड़ जाएंगे होश.

इंटरनेट पर आपको हर तरह की जानकारी मिल जाती है, इस मामले में अब सोशल मीडिया भी पीछे नहीं है. सोशल मीडिया पर आजकल तरह-तरह के वीडियोज वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में मोबाइल चार्जर को चेक करने का तरीका बताया जा रहा है, तो कभी पटाखे की फैक्ट्री से इसे बनाने का फार्मूला सामने आ रहा है. एक हालिया वीडियो में तो एक शख्स हाथों की अलग-अलग उंगलियों में अंगूठियां पहनने की खासियत को बताता नजर आ रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैरत भी जता रहे हैं.

उंगलियों में अंगूठी पहनने की अहमियत (Meaning of Rings for Each Finger)

इंस्टाग्राम पर digitalgandhi नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में अलग-अलग उंगलियों में अंगूठी पहनने का हमारे जीवन पर पड़ने वाले असर को बताया जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि, पहली उंगली यानी तर्जनी जूपिटर को रिप्रेसेंट करती है, इसमें अंगूठी पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता है. दूसरी यानी मिडिल फिंगर ये शनि का प्रतिनिधित्व करती है, इसमें अंगूठी पहनने से आपका अपने ऊपर ज्यादा फोकस होता है. तीसरा यानी रिंग फिंगर अपोलो को रिप्रेजेंट करती है, लव लाइफ बेहतर होती है. छोटी उंगली, इससे पावर ऑफ कम्यूनिकेशन बेहतर होता है और आखिरी यानी अंगूठे में रिंग पहनने से सभी रिश्ते बेहतर बनते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

किसी उंगली में पहने कौन सी रिंग (Which Finger Should You Wear a Ring)

उंगलियों पर अंगूठी पहनने के महत्व को समझाते इस वीडियो को अब तक करीब 40 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और लोग कमेंट कर इसे बड़ी ही काम की जानकारी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'थैंक्स बड़े काम की जानकारी है.' दूसरे ने लिखा, 'जिंदगी बदल सकती है इससे तो.' तीसरे ने लिखा, 'मेरे संग तो अंगूठे पर पहनने से उल्टा हुआ.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा, 'सारे दाल ली थेनोस बन जाउंगा.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?