स्पाइडर-मैन को देखते ही बच्चे ने दिखाए अपने तेवर, वीडियो देख विक्की कौशल ने ये कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख ये मालूम हो रहा है कि वो भी स्पाइडर-मैन को काफी पसंद करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की फेमस फिल्म स्पाइडर-मैन (Spider-Man) हाल ही में रिलीज हुई है. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि सोशल मीडिया (Social Media) पर भी इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है. इसलिए सिनेमा हॉल में भी स्पाइडर-मैन नो वे होम मूवी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. लेकिन हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख ये मालूम हो रहा है कि वो भी स्पाइडर-मैन को काफी पसंद करते हैं.

विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है. उसमें देखा जा सकता है कि किसी थिएटर के पास एक शख्स स्पाइडर-मैन कॉस्ट्यूम (Spider-Man Costume) पहने खड़ा है. वहां करीब से ही बहुत सारे लोग गुजर रहे हैं. इसी बीच एक छोटा बच्चा भी स्पाइडर-मैन की ड्रेस पहने वहां से गुजरता है. बस फिर क्या था छोटू स्पाइडर मैन की नजर बड़े स्पाइडर-मैन पर पड़ती है. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को देख ऐसी हरकत करने लगते हैं कि वहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुट जाती है.

यहां देखिए वीडियो-

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों स्पाइडर-मैन एक-दूजे को बड़ी गौर से देखते हैं. फिर दोनों ही एक-दूसरे की आंखों में आंखें डालकर अपने तेवर दिखाने लगते हैं. ये नजारा बिल्कुल ऐसा लग रह था कि जैसे कि सच में स्पाइडर-मैन मूवी का सीन हो. बस फिर क्या था इस खूबसूरत नजारे को लोग अपने कैमरे में शूट करने लगे. इसके बाद से ही ये वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर हर जगह छाया हुआ है. इसी वीडियो को देख विक्की कौशल से भी नहीं रहा गया.

ये भी पढे़ं: पोर्शे में पंप पर पेट्रोल भरवा रही थी महिला, शख्स ने आकर कार में लगा दी आग..देखें वीडियो

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को ये वीडियो इतना पसंद आया कि उन्होंने इससे जुड़ी एक स्टोरी करते हुए लिखा Awesome Moment. जैसे ही लोगों ने विक्की कौशल की इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखा तो उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने उनकी स्टोरी देखने के बाद लिखा कि स्पाइडर-मैन का जादू हर शख्स के सिर चढ़कर बोलता है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस वीडियो को जमकर शेयर किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना