शादी में शाकाहारी मेहमानों को खाने में परोसी गईं पत्तियां, देखकर भड़के लोग, ऐसे निकाला गुस्सा

एक शादी में तो शाकाहारी मेहमानों (Vegan Guests) के साथ जैसे मजाक ही हो गया हो. क्योंकि शादी में मेहमानों को खाने के लिए सिर्फ पत्तियां दे दीं गईं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शादी में शाकाहारी मेहमानों को खाने में परोसी गईं पत्तियां, देखकर भड़के लोग, ऐसे निकाला गुस्सा
शादी में शाकाहारी मेहमानों को खाने में परोसी गईं पत्तियां

शादी में मेहमानों के खाने की लिस्ट बनाना या फिर ये विचार करना की खाने में कौन कौन से पकवान और डिशेज होनी चाहिए, काफी मुश्किल काम है. क्योंकि बहुत से लोग शाकाहारी होते हैं और बहुत से मांसाहारी. ऐसे में सबके हिसाब से अलग-अलग और उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए शादी का मेन्यू फाइनल करना पड़ता है. बहुत से गेस्ट तो ऐसे भी होते हैं, जो अपनी डाइट का खास ख्याल रखते हैं और शादी में भी वो सिर्फ सलाद और हल्की फुल्की चीजें ही खाना पसंद करते हैं.

लेकिन, एक शादी में तो शाकाहारी मेहमानों (Vegan Guests) के साथ जैसे मजाक ही हो गया हो. क्योंकि शादी में मेहमानों को खाने के लिए सिर्फ पत्तियां दे दीं गईं. अब आप सोच रहे होंगे की खाने में पत्तियां कौन देता है. लेकिन आपको बता दें कि ये बिल्कुल सच है और आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को भी देख सकते हैं जिसमें एक प्लेट में पत्तियां और खरबूजे के कुछ टुकड़े रखे हैं.

देखें Photo:

एक महिला ने शादी के रिसेप्शन में परोसे गए शाकाहारी भोजन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक उड़ाया गया. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "शादी में शाकाहारी विकल्प." फोटो में आप देख सकते हैं कि प्लेट आधी-अधूरी राकेट प्लांट और खरबूजे के 3 टुकड़ों से भरी हुई है.

Advertisement

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और हर कोई मेहमानों को ऐसा खाना सर्व करने की आलोटना करने लगा. लोगों का कहना है कि ऐसा ही करना था तो शादी में बुलाया ही क्यों. किसी ने कहा, ये बहुत असभ्य लोग है. एक ने कहा, इससे अच्छा खाना ही न देते.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Badluram Ka Badan Song: क्या है बदलूराम की कहानी | India Pakistan Ceasefire | Khabron Ki Khabar