उत्तराखंड की लड़की ने किया ऐसा जबरदस्त बेली डांस, फटी रह गई लोगों की आंखे, करने लगे ये डिमांड - देखें Video

लड़की को सत्यमेव जयते 2 के गाने पर जबरदस्त बेली डांस परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. उसके शानदार बेली डांसिंग टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उसके डांस के फैन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
उत्तराखंड की लड़की ने किया ऐसा जबरदस्त बेली डांस, फटी रह गई लोगों की आंखे

बेली डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें लड़की नोरा फतेही के हाल ही में रिलीज हुए गाने कुसु कुसु पर शानदार मूव्स करते हुए नजर आ रही है. लड़की को सत्यमेव जयते 2 के गाने पर जबरदस्त बेली डांस परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. उसके शानदार बेली डांसिंग टैलेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है. लोग उसके डांस के फैन हो गए हैं. वायरल वीडियो को 28 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 80 से हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान सोनाली केंटुरा के रूप में हुई है और वह उत्तराखंड की रहने वाली है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सोनाली को कुसु कुसु पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उसके बेहतरीन बेली डांसिंग टैलेंट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. गोल्डन आउटफिट में तैयार सोनाली सत्यमेव जयते 2 गाने पर गजब लग रही हैं.

देखें Video:

Advertisement

बता दें कि सॉन्ग कुसु कुसु के बोल और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है, जबकि स्वर ज़हरा एस खान और देव नेगी ने दिए हैं. कमेंट सेक्शन में लोग "बोल्ड", "हॉट" जैसे कमेंट कर लड़की की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग तो लड़की से और डांस वीडियो की डिमांड कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: New Delhi Seat पर दिलचस्प होती सियासी लड़ाई, Kejriwal को टक्कर देंगे Parvesh Verma?