World Sleep Day पर यूज़र्स ने शेयर किए अपने विचार, कहा- 5 मिनट थोड़ा सोने दो यार!

देखा जाए तो लोगों की जीवनशैली काफी व्यस्त है. वर्तमान समय में लोग इतने व्यस्त हो चुके हैं कि लोगों के पास ना तो सोने का समय है और ना ही खाना खाने का समय. इस दिन के जरिए कम से कम लोग सुकून के बारे में सोचते तो हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

World sleep day 2023: स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल दुनिया भर में स्लीप डे मनाया जाता है. इस बार 17 मार्च को मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोशल मीडिया पर लोग अपने विचार शेयर कर रहे हैं. भाग-दौड़ की ज़िंदगी में लोग आराम करना भूल चुके हैं. ऐसे में मीम्स के ज़रिए सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही माहौल बनाया जा रहा है. आइए देखते हैं, सोशल मीडिया पर लोग क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने भी ट्वीट किया.

मजाक चल रहा है

ऑफिस में तो इसे छुट्टी घोषित कर देनी चाहिए

स्लीप डे कैसे मनाया जाए


वर्ल्ड स्लीप डे पहली बार साल 2008 में वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी की ओर से मनाया गया था. इस संस्था का पुराना नाम  वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ स्लीप मेडिसिन (WASM)  था. ये एक नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन है. इस खास दिन के ज़रिए लोगों को हेल्थ के प्रति जागरुक करना है. 

Advertisement

देखा जाए तो लोगों की जीवनशैली काफी व्यस्त है. वर्तमान समय में लोग इतने व्यस्त हो चुके हैं कि लोगों के पास ना तो सोने का समय है और ना ही खाना खाने का समय. इस दिन के जरिए कम से कम लोग सुकून के बारे में सोचते तो हैं.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत