विश्व कप मैच के दौरान हैदराबाद स्टेडियम की हालत देख भड़के यूजर्स, कहा- यही व्यवस्था है?

यूज़र ने अपनी बात को साबित करने के लिए टिकट के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है. जिन्हें लगता है कि मैंने पुरानी तस्वीर शेयर की है, उन्हें बता देना चाहता हूं कि ये वर्तमान की तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

भारत में क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होना है. ऐसे में क्रिकेट फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. विश्व कप में खेलने वाली सभी टीमें भारत में आ चुकी हैं. मगर स्टेडियम की स्थिती बेहद खराब है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि भले ही विश्वकप के लिए हम इंतज़ार कर रहे हैं, मगर स्टेडियम में मौजूद सीट बेहद ख़राब है. स्थिति इतनी खराब है कि दर्शकों का बैठना बेहद मुश्किल है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे हैदराबाद स्टेडियम की सीटें गंदी हैं. इनकी कुर्सियों में काफी गंदगी है. लोग इन तस्वीरों को देखने के बाद बहुत नाराज़ हो रहे हैं.

यूज़र ने अपनी बात को साबित करने के लिए टिकट के साथ फोटो शेयर की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है. जिन्हें लगता है कि मैंने पुरानी तस्वीर शेयर की है, उन्हें बता देना चाहता हूं कि ये वर्तमान की तस्वीर है.

तस्वीर देखें

Advertisement

इसके साथ यूज़र सी वेंकटेश ने एक वीडियो भी शेयर किया. तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो गए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या यही व्यवस्था है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मैं चौंक गया हूं. ऐसी व्यवस्था देखकर. 

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meeting: पुतिन के साथ शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति Donald Trump ने धमकी दी | Breaking