भारत के लोगों की इन 8 आदतों से अमेरिकी हो जाते हैं परेशान, महिला ने किया शेयर, कहा- उनके लिए नहीं है नॉर्मल बात

भारत में रह रही अमेरिकी महिला ने भारतीय लोगों की उन आदतों को शेयर किया है, जिनसे अमेरिकी लोग अनकंफर्टेबल महसूस हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इंडियन्स की इन आदतों से परेशान होते हैं अमेरिकी, महिला का वीडियो वायरल

अमेरिका और भारत के कल्चर में काफी फर्क है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन दिल्ली में रहने वाली एक अमेरिकी महिला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर भारत में रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली कुछ ऐसी आदतों को शेयर किया है, जिसके बारे में उनका मानना है कि इस सभी आदतों से ज्यादातर अमेरिकी लोग अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं.

इस अमेरिकी महिला का नाम क्रिस्टन फिशर है, जो कुछ साल पहले भारत आई थी. उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया, कि भारत के लोगों की 8 ऐसी आदत, जो लगभग हर भारतीय करता है, लेकिन भारत के लोगों की ये आदतें अमेरिका के लोग फॉलो नहीं करते हैं. वहां के लोगों के लिए ऐसा करना कोई नॉर्मल बात नहीं है. उन्होंने हाथ से खाना खाने से लेकर कई घरों में टॉयलेट पेपर न होने समेत भारत के लोगों की 8 आदतों के बारे में बताया है, जिससे अमेरिकी लोग अनकंफर्टेबल हो सकते हैं. आइए जानते हैं, इस बारे में.

इंडियन्स की आदतें

सबसे पहले, फिशर ने बताया कि अमेरिकी लोग टॉयलेट पेपर के आदी हैं और ज्यादातर घरों में टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर जेट स्प्रे का इस्तेमाल करने से अवॉइड करते हैं, क्योंकि उन्हें भीगना पसंद नहीं है, लेकिन भारत में लोग टॉयलेट पेपर के आदी नहीं होते हैं.

उन्होंने लिखा, कि अमेरिकी लोगों को पानी की बोतल शेयर करना बिल्कुल पसंद नहीं है, ऐसा करना उन्हें अनहेल्दी लगता है. अमेरिका के लोग आमतौर पर अपनी खुद की पानी की बोतल रखना पसंद करते हैं.

Advertisement

फिशर ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच खाद्य संस्कृति काफी भिन्न है. जहां भारत में, एक व्यक्ति की ओर से पूरी टेबल के लिए खाने का ऑर्डर देना आम बात है और लोग इस दूसरे के साथ खाना शेयर करते हैं, वहीं अमेरिका में, अमेरिकी लोग आम तौर पर अपना खाना खुद ऑर्डर करना पसंद करते हैं और किसी अन्य व्यक्ति के साथ खाना शेयर करने में कंफर्टेबल महसूस नहीं करते हैं.

Advertisement

फिशर ने बताया, भारत में यह भी देखा गया कि लोगों को हाथ से खाना खाना काफी पसंद है और ज्यादातर घरों में ये प्रथा फॉलो की जाती है, लेकिन अमेरिकी लोग आम तौर पर इससे बचते हैं, क्योंकि उन्हें अपने हाथ गंदे करना पसंद नहीं है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारत में बच्चों के लिए कार सीट का उपयोग नहीं किया जाता, जो अमेरिकी लोगों के हिसाब से सही नहीं है. भारत में कार में अक्सर बच्चे बिना कार सीट के ही ट्रैवल करते हैं या फिर पेरेंट्स की गोद में बैठते हैं, जो अमेरिकी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं है.

Advertisement

देखें Video:
 

उन्होंने यह भी बताया कि भारत में पेरेंट्स और बच्चों का एक साथ सोना काफी नॉर्मल बात है, जबकि अमेरिका में माता-पिता अपने बच्चों को अलग कमरे सुलाना पसंद करते हैं।

आखिरी पॉइंट पर, फिशर ने बताया अमेरिका में शादी के बाद कपल्स ससुराल वालों यानी की इन लॉज के साथ बहुत ही कम रहना पसंद करते हैं, लेकिन भारत में संयुक्त परिवार यानी जॉइंट फैमिली में रहना नॉर्मल बात हैं.

लोगों के रिएक्शन्स

अमेरिकी महिला फिशर के शेयर किए वीडियो को अब तक  20,000 से  ज्यादा लाइक और लगभग 800,000 व्यूज मिल चुके हैं. उनके इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोगों ने भारतीय परंपराओं को बेहतर बताया, वहीं अन्य लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स किए. वहीं कुछ यूजर्स ने अमेरिका और भारत के कल्चर पर प्रकाश डालने के लिए वीडियो की सराहना भी की है.

एक यूजर ने लिखा, "भारत और अमेरिका दोनों की संस्कृति अनूठी हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी खूबियां हैं. भारत में शुरू से ही समुदाय पर जोर दिया जाता है, जिससे मजबूत पारिवारिक बंधन बनते हैं, जबकि अमेरिका में व्यक्तिवाद (Individualism) पर जोर दिया जाता है, ताकि  इनोवेशन को बढ़ावा मिल सके.

ये Video भी देखें:




 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India