बिना आर्डर किए घर पहुंच गए 100 से ज्यादा पार्सल, इसके बाद महिला ने देखिए क्या किया..

सोचिए क्या हो जब बिना कुछ मंगाये आपके घर 100 से ज्यादा पार्सल डिलीवर हो जाये, तो यकीनन आपका भी हैरान होना लाजिमी है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
महिला के पहुंचे पार्सल की तस्वीर.

Wrong Parcel Viral News: बदलते समय में बहुत कुछ बदला है. यही वजह है कि, आज इंसान घर से बाहर निकलने के बजाय, घर बैठे ही दुनियाभर की चीजें कुछ ही समय में मंगा सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग का ये क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और जब दुनियाभर के लाखों-करोड़ों लोग जब इस तरह ऑनलाइन शॉपिंग का आनंद ले रहे हैं, तो कहीं न कहीं गलती की संभावना तो बन ही जाती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दरअसल, बिना आर्डर किये एक महिला के घर पर 100 से ज्यादा पार्सल आ गए, जिसके पीछे की वजह वाकई हैरान कर देने वाली है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, वर्जीनिया की एक महिला के घर एक दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा पार्सल डिलीवर हो गए. हैरानी की बात तो ये है कि, इनमें से एक भी सामान महिला ने नहीं मंगवाया था. जब महिला ने इसे लेकर ई कॉमर्स कंपनी को शिकायत की, तब जो वजह सामने आई, उसके बारे में जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. हो सकता है कि, इससे पहले शायद ही आपको कंपनी द्वारा आजमाये गए ऐसे तरीकों के बारे में पता होगा. 

महिला का नाम सिंडी स्मिथ बताया जा रहा है, जिन्हें ये पैकेज उनके प्रिंस विलियम काउंटी स्थित घर पर मिले. इन पैकेज में लगभग 1000 हेडलैम्प और 800 ग्लू गन के साथ-साथ दर्जनों जोड़ी दूरबीनें थीं. बताया जा रहा है कि, यह सारे पार्सल शॉपिंग वेबसाइट अमेजन द्वारा भेजे गए थे. वहीं इस पूरे मामले पर सिंडी स्मिथ का कहना है कि, वो जब भी घर से बाहर निकलती हैं अपने साथ-साथ कार में इन हेडलैंप और ग्लू गन को भी लेकर चलती हैं, ताकि जिसको जरूरत होती है, उसे पकड़ा देती हैं. 

Advertisement

हैरानी की बात तो यह है कि, इन सभी पैकेज में सिंडी स्मिथ का पता लिखा हुआ है, लेकिन नाम उनका नहीं, बल्कि किसी लिक्सियाओ झांग का लिखा है. सिंडी स्मिथ की मानें तो उन्होंने ये नाम पहले कभी नहीं सुना. रिपोर्ट के अनुसार, विक्रेताओं द्वारा ये पैकेज अमेजन पूर्ति केंद्रों से बिना बिके माल को हटाने के लिए रैंडम पते पर भेजे गए थे. वहीं इस मामले पर अमेजन का कहना है कि, ऐसा करने वाला विक्रेता का अकाउंट बंद कर दिया गया है. 

Advertisement


ये भी देखें- रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए