महिला ने पालतू डॉगी को लाल रंग से रंगा, वीडियो देख भड़क गए लोग

वायरल वीडियो में अमेरिका की रहने वाली एक टिकटॉक यूजर को अपने कुत्ते को लाल रंग से कलर करते देखा गया है. महिला ने वीडियो (Video) की एक पूरी सीरीज ही शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
महिला की ये अजीब हरकत लोगों को बिल्कुल रास नहीं आई.
नई दिल्ली:

इंसान और जानवर के याराने के तो कई किस्से आपने जरूर सुने होंगे. इन किस्सों में यही जिक्र होता है कि दोनों एक-दूसरे से कितना लगाव करते हैं. मगर कुछ लोग अपने पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ बड़ी अजीब हरकतें कर देते हैं, जिनके बारे में सुन हर कोई हैरान रह जाता है. इन दिनों एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. दरअसल एक टिकटॉकर (Tiktoker) महिला ने अपने पालतू कुत्ते को ही पेंट में रंग दिया.

अब ये मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी चर्चित हो रहा है. वायरल वीडियो में अमेरिका की रहने वाली एक टिकटॉक यूजर को अपने कुत्ते को लाल रंग से कलर करते देखा गया है. महिला ने वीडियो (Video) की एक पूरी सीरीज ही शेयर की है. जिसमें उसके पालतू कुत्ते का नाम डंडेलियन बताया जा रहा है, जो कि एक ग्रेट पाइरेनीज़ है. डॉगी को लाल कलर (Red Colour) से रंगने के कारण महिला को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ पड़ रही है.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

महिला ने अपनी इस अजीब हरकत के पीछे ऐसा तर्क दिया कि किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा. महिला का कहना है कि लाल रंग में पुते होने की वजह वह सभी को आसानी नजर आ सकेगा, जिससे की सड़क (Road) पर चलते हुए कोई कार उससे नहीं टकराएगी. इस तरह से कुत्ते को लाल में देख कई यूजर्स तो बुरी तरह से भड़क गए. जबकि ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि महिला ने सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसा किया.

Advertisement

य़े भी पढ़ें: चंद सेकंड के लिए मास्क हटाना पड़ा महंगा, शख्स पर लगा 2 लाख का जुर्माना

हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर ज्यादातर यूजर्स इस तरह से डॉगी को लाल कलर करने पर उसे जानवरों के साथ दुर्व्यवहार मान रहे हैं. वहीं अपने शेयर किए गए कई वीडियो में महिला बता रही है कि असल में उसने ऐसा क्यों किया, उसका कहना है कि डॉगी को कलरफुल बनाने से अब उस डॉगी के चोरी होने की आशंका खत्म हो जाएगी. इसके साथ ही उसे आसानी से पहचाना भी जा सकेगा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: Waqf Law से होगा गरीब मुसलमानों का भला? क्या बोले Owaisi
Topics mentioned in this article