7 जनवरी को यूपीएससी 2021 मेन्स (UPSC Mains 2021) परीक्षाओं का पहला पेपर आयोजित किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये पेपर वायरल हो रहा है. क्योंकि कुछ IAS और IPS अधिकारियों ने जब उस प्रश्न पत्र की तस्वीरें शेयर कीं तो मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. दरअसल, प्रश्न पत्र देखकर कुछ यूपीएससी उम्मीदवार हैरान रह गए थे, क्योंकि निबंध के विषय काफी अजीबोगरीब थे. जिसे देखने के बाद बहुत से यूजर्स ने कहा, कि सवाल बड़े ही फिलोसोफिकल (दार्शनिक) थे.
इस निबंध पेपर के प्रश्न पत्र के खंड 'ए' में - इच्छारहित होने का दर्शन काल्पनिक आदर्श (युटोपिया) है, जबकि भौतिकता माया है. वहीं खंड 'बी' में - पलना झूलाने वाले हाथों में ही संसार की बागडोर होती है, और शोध क्या है, ज्ञान के साथ एक अजनबी मुलाकात! जैसे विषय थे.
एक आईएफएस राजकुमार एम ने पेपर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'यूपीएससी एस्पिरेंट्स को लेकर एक आम कहावत है कि कुछ अटेम्ट्स के बाद वो एक दार्शनिक बन जाता है! लगता है कि निबंध का पेपर यूपीएससी के कुछ अनुभवी लोगों द्वारा सेट किया गया था.'
प्रश्न पत्र को शेयर करते हुए आईएएस जितिन यादव ने लिखा- आज के यूपीएससी मेन्स निबंध का पेपर. एस्पिरेंट्स के लिए शेयर कर रहा हूं ताकि वो घर पर खुद से अभ्यास कर सकें. इनमें से आप कौन से दो चुनेंगे और क्यों? किसी निबंध को चुनने के पीछे का कारण चुनना अच्छा लगेगा. और हां, उन्होंने अपने अगले ट्वीट में बताया कि वह तो 2 और 6 विषय पर लिखना चाहेंगे.
आईएएस अवनीश शरण ने ट्वीट में लिखा, मुख्य परीक्षा निबंध का पेपर देखकर ‘जगत मिथ्या है' और ‘अहम् ब्रह्मास्मि' वाली फ़ीलिंग आ रही.