UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. आज दोपहर 1.30 बजे यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे जारी किए गए हैं. जिन छात्रों ने साल 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नबंर का इस्तेमाल करना होगा.
बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले पांच वर्षों से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है. इस साल 58 लाख से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें हाईस्कूल के 31,16, 487 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 27,69,258 परीक्षार्थी शामिल हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड के 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 80.18 प्रतिशत देखने को मिला था. बोर्ड रिजल्ट की मार्कशीट और सर्टिफिकेट छात्रों को अपने स्कूल से बाद में मिलेगी.
वहीं, सोशल मीडिया पर रिजल्ट आते ही मीम्स की बाढ़ आ गई है. लोग फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. जहां कुछ लोग अच्छे नंबरों से पास होने की खुशी मना रहे हैं, तो वहीं बहुत से लोग नंबर कम आने और फेल होने की वजह से अपने घर वालों से पड़ने वाली डांट और उनके तानों से डर रह हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन मेजादर मीम्स पर आपको भी एक नज़र जरूर डालनी चाहिए...तो आइए देखते हैं क्या हैं वो मज़ेदार मीम्स...
Watch: महिला ने शादी का जोड़ा जलाकर मनाया अपने तलाक का जश्न