राजस्थान में 51 ट्रैक्टरों के साथ निकली अनोखी बारात, दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंचा ससुराल

गुड़ामालानी के बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की ममता गोदारा के साथ हुई. 51 ट्रैक्टर पर करीब 200 से ज्यादा बाराती थे. बारात को 15 किमी दूर जाना था. इस अनोखी बारात पर दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

राजस्थान में एक अनोखी बारात निकली है. इस अनोखी बारात की चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामालानी में सोमवार को 51 ट्रैक्टरों पर बारात निकली. यह बारात देखने में बहुत ही ज़्यादा भव्य थी. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर ससुराल पहुंचा. दूल्हे के पिता जेठाराम कड़वासरा ने बताया कि मेरी बारात एक ट्रैक्टर पर निकली थी, इसलिए बेटे की बारात 51 ट्रैक्टरों पर निकाली गई है. बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

देखें वीडियो

गुड़ामालानी के बेरी गांव के रहने वाले प्रकाश चौधरी की शादी रोली गांव की ममता गोदारा के साथ हुई. 51 ट्रैक्टर पर करीब 200 से ज्यादा बाराती थे. बारात को 15 किमी दूर जाना था. इस अनोखी बारात पर दूल्हे प्रकाश चौधरी ने बताया कि मेरा परिवार किसान है. सभी खेती-बाड़ी करते हैं. किसान की पहचान ट्रैक्टर है. मेरे पिता की एक ट्रैक्टर पर बारात निकली थी. तब पूरे परिवार ने सोचा क्यों न 1 से 51 ट्रैक्टर पर बारात ले जाई जाए.

Advertisement

दूल्हे के पिता जेठाराम ने बताया कि ट्रैक्टर को धरती पुत्र का दर्जा दिया जाता है. मेरे पिता-दादा की बारात ऊंटों पर निकली थी. हमारे परिवार में 20-30 ट्रैक्टर पहले से हैं और मेरे किसान साथियों ने मिलकर कुल 51 ट्रैक्टर की सूची बनी थी. सुबह जब बारात निकली थी, तब 10-12 ट्रैक्टर और आ गए थे.

Advertisement

अनोखी बारात पर बारातियों का कहना है कि हम लोग खेतीबाड़ी ट्रैक्टर से करते हैं, तो बारात इस पर क्यों नहीं ले जा सकते हैं? बारात गांव में पहुंची तो एक बार में इतनी संख्या में ट्रैक्टर देखकर लोग भी हैरान हो गए.
 

Advertisement

इस वीडियो को भी देखिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parents Protest over Fees Hike: शिक्षा सेवा है व्यापार नहीं | फीस बढ़ोतरी पर प्रदर्शन | NDTV India