हवा में पंख फैलाकर यूं उड़ता दिखा मोर, लोग बोले- पहली बार देखा ऐसा अद्भुत नज़ारा...देखें Video

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने नीले रंग के भारतीय मोर (Indian blue Peacock) का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हवा में पंख फैलाकर यूं उड़ता दिखा नीला मोर.
नई दिल्ली:

मोर (Peacock) को नाचते हुए देखने की हर इंसान की ख्वाहिश होती है. मोर के पंखों के रंग और उसकी खूबसूरती की दुनिया कायल है. वहीं, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने नीले रंग के भारतीय मोर (Indian blue Peacock) का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है. वीडियो में उड़ते हुए मोर की खूबसूरती किसी के भी दिल को छू सकती है. 

 वीडियो में आप देख सकते हैं कि जमीन पर बैठा मोर अपने पंखों को फैलाकर आसमान की ओर देखकर ऊंची उड़ान उड़ता है और पेड़ पर जाकर बैठ जाता है. उड़ान भरते समय मोर अपने पंखों को चौड़ा करके फैलाता है. मोर की लंबी और  इंद्रधनुषी पूंछ देखते ही बनती है. 

इसके बाद मोर एक बार फिर अपने रंगीन पंखों को फैलाकर उड़ान भरता है और लोहे की दीवार पर जाकर बैठ जाता है. ये नजारा अपने आप में ही बेमिसाल है. 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने यह शानदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "प्रकृति अद्भुत है. पक्षी मनुष्य को ऊंची उड़ान भरने और जीवन की वास्तविक क्षमता को सामने लाने के लिए प्रेरित करते हैं."

यहां देखें VIDEO

वीडियो पर अब तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं. लोगों को मोर की उड़ान और उसकी खूबसूरती बेहद अद्भुत लग रही है. 

एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "वाह बहुत सुंदर. प्रकृति में सब कुछ परफेक्ट है."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूरी दुनिया में भारत की प्रकृति सबसे बेहतरीन है."

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि वह पहली बार मोर को उड़ता हुआ देख रहा है. 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन