‘दो मंजिला साइकिल’ पर चढ़कर चाचा ने लिए शहर के मज़े, लोगों ने कहा- अब कैसे उतरोगे?

भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़ी लंबी साइकिल से सवारी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

भारत में जुगाड़ करने वालों की कमी नहीं है. हमारे देश में एक से बढ़कर एक जुगाड़ करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़ी लंबी साइकिल से सवारी करते हुए नज़र आ रहे हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ख़ूब कमेंट कर रहे हैं. लोगों को पता ही नहीं है कि आखिर में इस इंसान ने ऐसी साइकिल कैसे बना ली.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखकर पता लगाया जा सकता है कि कैसे एक शख्स दो मंजिला साइकिल पर चढ़कर आराम से सड़क पर साइकिल चला रहा है. साइकिल चलाते हुए इस शख्स को डर भी नहीं लग रहा है. वीडियो देखने के बाद पता चल रहा है कि ये वीडियो हमारे ही देश का है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर salman.king7650 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- चचा उतरोगे कैसे?

Featured Video Of The Day
बंद कमरे में यूपी के 52 ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article