मोबाइल के कारण बची यूक्रेनी सैनिक की जान, लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

इन दिनों यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. रूसी टैंक और मिसाइल यूक्रेनी सैनिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मार्मिक वीडियो और फोटो देखने को मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इन दिनों यूक्रेन में रूसी सैनिकों द्वारा हमले किए जा रहे हैं. रूसी टैंक और मिसाइल यूक्रेनी सैनिकों को अपना निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई मार्मिक वीडियो और फोटो देखने को मिल रहे हैं. अभी हाल ही में इंटरनेट पर एक यूक्रेनी सैनिक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उसकी जान जेब में रखे मोबाइल फोन के कारण बच गयी. रूसी सेना लगातार यूक्रेनी सैनिकों पर हमले कर रही है. रूसी सेना ने यूक्रेनी सेना पर हमले किया, मगर मोबाइल के कारण सैनिक की जान बच गई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेनी सैनिक अपने मोबाइळ को दिखा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हुआ है.

देखें वीडियो

 
वायरल वीडियो में, सैनिक अपने साथी लड़ाके से बात करते हुए, खुशी से अपना मोबाइल फोन दिखाता हुआ दिख रहा है.गोलियों की आवाज के बीच यूक्रेनी सैनिकों की तरफ से यह वीडियो बनाया गया है.बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है.

इधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस युद्ध को अनिवार्य रूप से अधिक ‘‘हिंसक, रक्तरंजित और विध्वंसकारी'' बना दिया है. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए गुरुवार से शुरू होने वाले और 24 अप्रैल ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार दिवसीय पवित्र सप्ताह में आक्रमण पर मानवीय आधार पर रोक की मांग की ताकि मानवीय गलियारे खोले जा सकें.

उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कई पक्षों द्वारा किए गए प्रयास विफल रहे हैं.गुतारेस ने कहा, ‘‘ चार दिन की ईस्टर अवधि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए एकजुट होने और यू्क्रेन की पीड़ा समाप्त करने के लिए बातचीत बढ़ाने के लिहाज से होनी चाहिए.''
 

Video : रूसी हमले से मिकोलाइव और ओडेसे तबाह, मोस्‍कवा के डूबने के बाद ख़ास निशाने पर दोनों शहर

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul Gandhi के हाइड्रोजन बम, कट्टा विवाद और Yogi का Mafia पर एक्शन | Bihar Elections