मां से 6 महीने बाद मिला यूक्रेन का जवान, देखते ही दौड़ पड़ी मां, लगा लिया गले, Video देख आप रो पड़ेंगे

खार्किव उपनगर डेरहाची के मेयर व्याचेस्लाव जादोरेंको ने फेसबुक पर भावनात्मक पल शेयर किया. फुटेज में, वह खार्किव क्षेत्र के अपने मुक्त गांव कोजाचा में अपनी मां को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मां से 6 महीने बाद मिला यूक्रेन का जवान, देखते ही दौड़ पड़ी मां

यूक्रेन की एक मां (Ukrainian mother) और उसका बेटा हाल ही में अपने देश की सेना से जवाबी कार्रवाई के हिस्से के रूप में रूस से मुक्त होने के बाद फिर से मिले. खार्किव उपनगर डेरहाची के मेयर व्याचेस्लाव जादोरेंको ने फेसबुक पर भावनात्मक पल शेयर किया. फुटेज में, वह खार्किव क्षेत्र के अपने मुक्त गांव कोजाचा में अपनी मां को गले लगाते हुए दिखाई दे रहा था.

जादोरेंको ने कैप्शन में लिखा, "अपने जीवन में किसी भी चीज़ से अधिक जिस दिन का मैं इंतज़ार कर रहा था - मेरी प्यारी माँ से मिलना!"  

क्लिप में मेयर अपनी कार से उतरते हैं और तुरंत अपनी मां को गले लगाते नजर आ रहे हैं. वहीं आंसू बहाती मां खुशी से सराबोर नजर आ रही है. किसी की भी आंखों में आंसू भर देने वाले वीडियो में ज़ादोरेंको और अन्य यूक्रेनी सैनिकों को शहर के अन्य निवासियों का अभिवादन करते और गले लगाते हुए भी दिखाया गया है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप रच रहे ज़ेलेंस्की को हटाने का खेल? | America | Ukraine | NDTV India