ब्रिटेन में अलग-अलग रेस्टोरेंट्स में एक लाख रुपए से ज्यादा कीमत का खाना मुफ्त में खाकर फरार हो जाने वाले कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी के पांच आरोप लगाए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर कई दिनों से चर्चा में शामिल इस कपल की गिरफ्तारी पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि इस परिवार को शर्म आनी चाहिए. साउथ वेल्स पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
कई रेस्टोरेंट में एक लाख रुपए से ज्यादा कीमत का खाना खाकर फरार
दरअसल, यूनाइटेड किंगडम में एक कपल ने कथित तौर पर कई रेस्टोरेंट में खाना खाया और बिल का भुगतान करने के दौरान अपने बच्चे को वहां छोड़ कर निकल गए. बाद में बच्चे भी वहां से रफूचक्कर हो गए. आरोपी फैमिली ने 1,200 डॉलर (एक लाख रुपये से अधिक) से ज्यादा का खाना मुफ्त में खा लिया. कई रेस्टोरेंट से शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया.
साउथ वेल्स पुलिस ने लगाए धोखाधड़ी के पांच और चोरी के चार आरोप
पुलिस ने उन पर धोखाधड़ी के पांच आरोप लगाया है. ऐन मैकडोनाग पर चोरी के चार मामलों का भी आरोप लगाया गया है. दोनों फिलहाल स्वानसी सेंट्रल पुलिस स्टेशन में पुलिस हिरासत में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पोर्ट टैलबोट के सैनफील्ड्स की 39 साल की एन मैकडोनाग और उनके पति 41 वर्षीय बर्नार्ड मैकडोनाग पर 30 मील के दायरे में पांच रेस्टोरेंट में खाना खाने और बिल का भुगतान किए बिना वहां से फरार हो जाने का आरोप लगाया गया था.
ठगे जाने के बाद रेस्टोरेंट वालों ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर जताया गुस्सा
हाल ही में, इस कपल ने बेला सियाओ स्वानसी नाम के एक सिसिली रेस्तरां में खाना खाया और 329 पौंड (लगभग 34,000 रुपए) का बिल चुकाए बिना भाग गए. इसके बाद रेस्टोरेंट वालों ने फेसबुक पर फैमिली की फोटो लगाकर एक पोस्ट लिखा. उसमें कहा गया, “उस परिवार के लिए जो आज शाम अपना 329 पौंड का बिल चुकाए बिना रेस्टोरेंट छोड़ गया. शर्म करो!”
अलग-अलग रेस्टोरेंट को 1 लाख का चूना लगाने वाला मुफ्तखोर कपल गिरफ्तार, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए
सोशल मीडिया पर कई दिनों से चर्चा में शामिल इस कपल की गिरफ्तारी पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने कहा कि इस परिवार को शर्म आनी चाहिए. साउथ वेल्स पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
विज्ञापन
                
                                            Read Time:
                                            4 mins
                                        
                                    रेस्टोरेंट में खाना खाकर हो जाते थे रफ्फू चक्कर, हुए गिरफ्तार
 
                                                                                                
                                          Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: PM Modi की मां से Osama तक... बिहार की सियासत का नया मोड़! | Khabron Ki Khabar
                                                    Topics mentioned in this article 
         
    













