Uber Driver Viral Story: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक उबर ऑटो ड्राइवर की कहानी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जो अपनी बच्ची के सपनों को उड़ाने देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यूं तो दुनियाभर के हर माता-पिता यही चाहते हैं कि, उनके बच्चे पढ़ें-लिखें और अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करें, जो लोगों को प्रेरणा दे. माता-पिता बच्चों की हर खुशी को पूरा करने में हर संभव प्रयास और कठिन से कठिन मेहनत के लिए तैयार रहते हैं. कुछ ऐसा ही हाल राकेश जी का भी है, जो उबर ऑटो चलाकर गुजर-बसर करते हैं और अपने परिवार की छोटी से छोटी खुशी का ख्याल रखते हैं.
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर अभिजीत मुथा नाम के एक यूजर ने राकेश नाम के उबर ऑटो चालक की कहानी अपने अकाउंट पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चों को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाने के लिए माता-पिता कितना कुछ करते हैं. अभिजीत ने अपने पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने बीते दिन एक उबर ऑटो बुक किया, जो राकेश नाम का ड्राइवर चला रहा था. इस दौरान जब वे अपने गंतव्य की ओर जा रहा थे, तभी ड्राइवर ने अपना YouTube वीडियो रोक दिया और नेविगेशन शुरू कर दिया.