अंतरिक्ष में गए पिता ने बेटे के एक सवाल का दिया ऐसा जवाब, सुनकर पिघल जाएगा दिल

संयुक्त अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने बेटे के साथ एक प्यार भरी बातचीत की, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पिता ने की बेटे से बात.

UAE Astronaut Sultan Al-Neyadi Viral Video: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल-नेयादी (UAE astronaut Sultan Al-Neyadi) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station (ISS)) के लॉन्ग टर्म मिशन का हिस्सा बनने वाले पहले अरब बनकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. अपने मिशन के दौरान, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conference) के माध्यम से उन्होंने अपने बेटे के साथ एक प्यार भरी बातचीत की, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शेयर की बेटे के लिए फीलिंग्स

नेयादी के बेटे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पिता से बातचीत की और इस दौरान उसने पिता से पूछा कि, पृथ्वी के बारे में उन्हें सबसे अधिक पसंद क्या है. इस पर अल-नेयादी ने जो जवाब दिया, वो लोगों का दिल छू रहा है. नेयादी ने अपने बेटे का जिक्र करते हुए कहा, 'पृथ्वी में जो चीज मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह तुम हो.' वायरल हो रहे वीडियो में सुल्तान अल नेयादी अपने बेटे को स्पेसवॉकिंग करके दिखाते हैं और इसके साथ ही अपना अंतरिक्ष का अनुभव शेयर करते हैं.'

यहां देखें वीडियो

Advertisement

‘बच्चे को पिता पर हो रहा गर्व'

वीडियो को करीब 10 हजार बार देखा जा चुका है और लोग जमकर इसे लाइक भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस बच्चे को जरूर अपने पिता पर गर्व हो रहा होगा.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'उसे मेरी गुड विशेज, कितना प्यारा है.' बता दें कि, अल नेयादी अपने छह महीने के वैज्ञानिक अभियान को पूरा कर 1 सितंबर को पृथ्वी पर वापसी करने वाले हैं. नासा और स्पेसएक्स द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए क्रू-6 मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष यात्री अपनी मौजूदा जिम्मेदारियां आने वाली क्रू-7 टीम को सौंप देंगे, जिसके आने वाले सप्ताह में स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है. 

Advertisement

ये भी देखें- आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे ने ड्रीम गर्ल 2 अपडेट किया शेयर

Featured Video Of The Day
Budget 2025: PM Modi से लेकर मंत्री और सांसद तक, क्यों कर रहे वित्त मंत्री Nirmala Ji को प्रणाम?