खतरनाक शेरों को ले जाया जा रहा था किसी दूसरी जगह, एयरपोर्ट पर पिंजड़ा खुलने से मची अफरातफरी

एक जानकारी के मुताबिक ये नजारा 12 दिसंबर को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport Singapore) पर को देखने को मिला. जहां से दो शेरों को कहीं और ट्रांसपोर्ट (Transport) किया जा रहा था. लेकिन अचानक उनका पिंजड़ा खुल गया. पिंजड़ा खुलने पर शेर एयरपोर्ट के आसपास घूमने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस खबर को सुनने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

शेर का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है. अब सोचिए ऐसे में अगर सच में किसी के सामने शेर आ जाए तो क्या होगा. जाहिर सी बात है कि डर के मारे इंसान की घिग्घी बंध जाएगी. हाल ही में एयरपोर्ट (Airport) पर दो शेर पहुंच गए. यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. यकीनन शेर (Lion) हर किसी को जंगल या चिड़ियाघर में ठीक लगता है क्योंकि अचानक से शेर के सामने आ जाने पर लोगों की हालत खराब हो जाती है.

एक जानकारी के मुताबिक ये नजारा 12 दिसंबर को सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport Singapore) पर को देखने को मिला. जहां से दो शेरों को कहीं और ट्रांसपोर्ट (Transport) किया जा रहा था. लेकिन अचानक उनका पिंजड़ा खुल गया. पिंजड़ा खुलने पर शेर एयरपोर्ट के आसपास घूमने लगे. दोनों शेरों को एयरपोर्ट के नजदीक घूमता देख लोग बुरी तरह से डर गए. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस घटना पर काबू करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाया.

सिंगापुर एयरलाइन (Singapore Airline) ने तुरंत ही मंडाई वाइल्डलाइफ ग्रुप को इस बारे में सूचना दी. जिन्होंने एयरपोर्ट पर पहुंचकर शेरों को पकड़ने की मुहिम शुरू की. टीम ने पहले शेरों को बेहोश करने का इंजेक्शन (Lions Sedated at Airport) दिया जिसके बाद उनपर काबू पाया जा सका. इसके बाद उन्हें ग्रुप के जानवरों के क्वारंटीन सेंटर ले जाया गया जहां उनका ध्यान रखा जा रहा है. वाइल्डलाइफ ग्रुप दोनों ही शेरों का ख्याल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने भारतीय महिलाओं की हिम्मत को सराहा, वायरल हुई चिपको आंदोलस से जुड़ी पोस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक शिपमेंट में कुल 7 शेर थे जिनमें से दो का पिंजड़ा अचानक से खुल गया और दोनों बाहर निकल आए. बाद में वो एयरपोर्ट परिसर के करीब टहलते हुए दिखाई दिए. सिंगापुर एयरलाइन ने बताया कि शेर ने लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और ना ही उनकी वजह से किसी और तरह की दिक्कत पेश आई. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर  पिंजड़ा खुला कैसे.
 

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध