Viral Pic: समुद्र से मिला किसी खास को लिखा पत्र, पिछले साल से कर रहा है सफर

Viral Photo: हाल ही में सोशल मीडिया एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जो इन दिनों हर किसी का दिल जीतते हुए इमोशनल कर रही है. दरअसल, हाल ही में अमेरिका के किसी बीच पर काम कर रहे वॉलंटियर्स के हाथ दो बोतलें लगी, जिसमें हाथ से लिखे पत्र सहेजे गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंटरनेट पर वायरल हो रहा है किसी खास के लिए लिखा गया यह स्पेशल लेटर

Bottle Letters Found On Sea Beach: समुद्र की अपनी दुनिया है और अपनी ही महिमा, जहां जीवों की कई देखी-अनदेखी प्रजातियां मौजूद हैं और कई तरह के ऐसे रहस्य भी है, जो कई बार हैरत में डाल देते हैं, लेकिन समुद्र के सीने में हमारी भी कई अनमोल धरोहरें सुरक्षित रहती हैं. इन्हीं धरोहरों में शामिल होते हैं ढेर सारे बॉटल मैसेज, जो लिखकर बोतल में भरकर समु्द्र को सौंप दिए जाते हैं, इस आशा में कि कभी न कभी किसी खास के हाथ लगेंगे. ऐसी ही एक वायरल फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कुछ समय पहले ही अमेरिका के किसी बीच पर काम कर रहे वॉलंटियर्स के हाथ दो बोतलें लगी, जिसमें हाथ से लिखे पत्र सहेजे गए थे. मिशन अरानसस के फेसबुक पेज पर इन बॉटल मैसेज की फोटो पोस्ट की गई, तो लोग भाव विभोर हो उठे. हालांकि, ये पता नहीं लग पाया है कि यह लेटर किसके लिए लिखे गए, लेकिन लोगों को ये पत्र और लिखने वाले का अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी