हर्ष गोयनका को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता था यूजर, बिजनेसमैन ने ऐसे पूरी की डिमांड - देखें VIDEO

एक ट्विटर यूजर ने उनसे डिमांड की तो उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बिजनेसमैन को अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत सी जगह पर क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हर्ष गोयनका को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता था यूजर, बिजनेसमैन ने ऐसे पूरी की डिमांड - देखें VIDEO
हर्ष गोयनका को क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता था यूजर, बिजनेसमैन ने पूरी की डिमांड

जाने-माने बिजनसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी बड़ी है. हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लोगों को उनकी हर पोस्ट काफी पसंद आती है और लोग बढ़कर उनकी तारीफ भी करते हैं. हाल ही में जब एक ट्विटर यूजर ने उनसे डिमांड की तो उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बिजनेसमैन को अपने परिवार के साथ एक खूबसूरत सी जगह पर क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है.

दरअसल, हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर एक शख्स का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो (video of a man playing cricket) पोस्ट किया. जिसमें दिखाया गया है कि खिलाड़ी ने गेंद को अपने बल्ले से मारा और पिच के एक छोर से दूसरे छोर तक दौड़ने लगा. हालांकि, वह बीच में ही लड़खड़ा गया. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "उन लोगों के लिए जो मुझे क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं."

Advertisement

हालांकि, कमेंट सेक्शन में एक ट्विटर यूजर ने अनुरोध किया कि वह हर्ष गोयनका को क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं. उसने लिखा, “लेकिन मैं अब भी आपको क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहूंगा! आप हमेशा हमें असफलताओं को मात देने के लिए हमारे प्रयासों को करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए मैं आपको क्रिकेट खेलते देखना चाहता हूं. ”

Advertisement

Advertisement

हर्ष गोयनका ने इस शख्स के अनुरोध को मान लिया. जिसके बाद ट्विटर थ्रेड में, उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, "ये असली मैं हूं."

Advertisement

कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हर्ष गोयनका के बल्लेबाजी की तारीफ करनी शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा शॉट सर! आप लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए क्यों नहीं खेलते! मैं आपको रेफर कर सकता हूं. ” दूसरे ने लिखा, "यह बहुत बड़ा है."

रोंगटे खड़े कर देगा ट्रक के पहियों से बच्चे को बचाने का यह वीडियो

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम हमला, 5 की पड़ताल' में देखिए घाटी में अब कैसे हैं हालात? | Exclusive