VIDEO: मां के साथ लुका छिपी खेलते नजर आए टाइगर के बच्चे, यूजर्स बोले- 'Cuteness Overloaded'

Panna Tiger Reserve Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में पन्ना टाइगर रिजर्व का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मां के साथ खेलते टाइगर के शावकों को देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
VIDEO: मां के साथ लुका छिपी खेलते नजर आए टाइगर के बच्चे, यूजर्स बोले- 'Cuteness Overloaded'

Tiger Cubs Video Viral: मां और बच्चे के बीच प्यार बेहद खास और अटूट होता है. फिर चाहे ये रिश्ता इंसानों के बीच का हो या फिर जानवरों के. इंटरनेट पर अक्सर आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें जानवरों के बीच का ममता से भरा प्यार नजर आता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Cub tries to scare tigress video) हो रहा है, जिसमें मां के साथ खेलते टाइगर के शावकों (Tiger Cubs) को देखा जा रहा है. यह वीडियो वाकई बेहद खूबसूरत है, जिसमें मां और बच्चों का प्यार हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, हाल ही में पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में मां के साथ खेलते टाइगर के शावकों (Tiger Cubs) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Trending Video) को इंटरनेट पर यूजर्स खूब सराहा रहे हैं. वीडियो में मां को घेरे टाइगर के बच्चे उछल-कूद करते नजर आ रहे हैं और इस बीच मां भी बच्चों पर प्यार लुटाती नजर आ रही है. वीडियो को देखकर मां और बच्चों के बीच के स्नेह का अंदाजा लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है ये शावक अपनी मां के साथ कितना खुश हैं और उसके साथ ढेर सारी मस्ती भी कर रहे हैं. ये शावक अपनी मां पर चंचलता से चढ़ते हैं और इन पलों का भरपूर आनंद लेते वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वनपाल संजीव कुमार चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें टाइगर के बच्चों (Cubs) को अपनी मां के साथ खेलते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 45 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन (Netizens Reactions) दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत क्यूट (Very Cute) हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपनी मां के साथ सबसे बढ़िया समय बिताते ये शावक बहुत लकी हैं.' जबकि एक अन्य यूजर ने टाइगर के बच्चों का वीडियो (Tiger Cubs Video) देखकर कहा, 'Cuteness Overloaded.'

Advertisement

* ""बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
* ''मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, लोगों ने कहा- 'लगता है 'यमराज' का लंच टाइम था'
* "छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- विजय देवरकोंडा को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, जल्‍द रिलीज होने वाली है 'लाइगर'

Featured Video Of The Day
India China Border News: सीमा विवाद पर चीन का बड़ा बयान | NDTV India | News At 8