नागालैंड के मंत्री Temjen Imna Along ने सिंगल लोगों के लिए शेयर किया खास मैसेज, देखते ही देखते हो गया वायरल

Trending Nagalang Minister Post: हाल ही में नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने सिंगल लोगों को एक संदेश दिया है, जो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Nagalang Minister Temjen Imna Along New Post: नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. वे अक्सर अपने चुटीले अंदाज के लिए लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहते हैं. यही नहीं वे गंभीर मुद्दों पर बात करने के अलावा काफी दिलचस्प और फनी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं. हाल ही में उन्होंने वेलेंटाइन डे पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने सिंगल लोगों को एक संदेश दिया है, जो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक सिंगल फोटो शेयर की है. अपनी इस फोटो में नागालैंड के मंत्री हाथ बांधकर कैमरे से दूर देखते हुए नजर आ रहे हैं. यूं तो मंत्री जी अभी अविवाहित हैं और अक्सर इस बात पर भी सोशल मीडिया पर चुटकी लेते रहते हैं. अपनी इस फोटो के साथ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में सभी 'सिंगल्स' को एक मजाकिया संदेश देते हुए लिखा, 'स्वतंत्रता एक उपहार है जो हर किसी के लिए नहीं है. आइए हम अपने दिन को संजोएं..हील सिंगल!'

Advertisement

इस पोस्ट को अब तक 944.5K लोग देख चुके हैं, जबकि 30.6K लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. वायरल हो रहे उनके इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपके विचार कितने पवित्र हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अखंड सिंगल्स समिति की तरफ से आपको भारत रत्न के लिए नॉमिनेट किया जाता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'प्रिय ज्येष्ठ भ्राता, किंतु आपके मुखाकमल पे उदासी क्यों छाई है.' चौथे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'लेकिन आपका एक्सप्रेशन तो कुछ और ही कह रहा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी