फाटक पर घंटों रुकी रही ट्रेन, रेलवे क्रॉसिंग पर लग गया तगड़ा जाम, ट्रेन रुकने की वजह जान खुद के बाल खींचने लगे लोग

इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. वीडियो शेयर करने वाले ने ये दावा किया है कि, ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने सिर्फ इसलिए रुकवाया था ताकि वह लोको पायलट को स्नैक्स और अखबार दे सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेन रुकने से रेलवे क्रॉसिंग पर लग गया तगड़ा जाम, वजह जान किलस उठेंगे आप, लोग बोले- हां, पहले यही कर लो

Railway Crossing Viral Video: इंटरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो हैरान करने के साथ-साथ कई बार सोचने को भी मजबूर कर देते हैं. हाल ही में भारतीय रेल से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. यूं तो अभी तक आपने भारतीय रेल से जुड़े तमाम वीडियो देखे होंगे, लेकिन वायरल हो रह इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि क्रॉसिंग के फाटक बंद है और एक ट्रेन रुकी हुई है, जिसके चलते अच्छा खासा जाम लग चुका है. वीडियो शेयर करने वाले ने ये दावा किया है कि, ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने सिर्फ  इसलिए रुकवाया था ताकि वह लोको पायलट को स्नैक्स और अखबार दे सकें.

ट्रेन रुकने से रेलवे क्रॉसिंग पर लगा जाम (Traffic Jam Video Viral)

इन दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे क्रॉसिंग का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं. वायरल हो रहो इस वीडियो में फाटक पर लगे जाम की स्थिति का खुलासा किया गया है. 22 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, फाटक बंद है और एक ट्रेन काफी देर से खड़ी हुई है. इस दौरान स्टेशन मास्टर इंजन के पास खड़े होकर लोको पायलट से बतियाते नजर आ रहा है. फाटक बंद होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी हैं. इस बीच जाम में अटके ड्राइवर ट्रेन के गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं, पर हैरानी की बात तो यह है कि, सिग्नल होने के बावजूद भी ट्रेन ठहरी रहती है. इस पूरे नजारे को किसी राहगीर ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सातवें आसमान पर पहुंचा लोगों का गुस्सा (India Not For Beginners)

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस वीडियो को @ShivrattanDhil1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे @IRCTCofficial को टैग करते हुए लिखा गया है कि, 'क्या आप विश्वास करेंगे! NH7 पर, रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रेन रुक गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया, ऐसा इसलिए हुआ ताकि स्टेशन मास्टर ट्रेन ड्राइवर को कुछ स्नैक्स और एक अखबार दे सके. अविश्वसनीय.' इस वीडियो को X पर 28 अगस्त को शेयर किया गया था, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा जता रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, अपने देश में सब चलता है. दूसरे यूजर ने लिखा, लगता है दो दोस्त लंबे समय बाद मिल रहे थे. तीसरे यूजरे ने इसे अतुल्य भारत बताया.

Advertisement

ये भी देखेंः-  कैसे जिंदा सांप को एक बार में निगल गया कोबरा

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, देखें 10 बड़े Updates