बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, पब्लिक बोली- सही नहीं है, लेकिन मज़ा बहुत आया

कर्नाटक के एक पुलिसवाले ने जब ड्राइवरों को बेवजह तेज़ हॉर्न बजाते हुए पकड़ा, तो उन्हें ऐसी सजा दी कि उसको बहुत बढ़िया सबक भी मिल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेवजह हॉर्न बजाने वाले बस ड्राइवरों को पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक

गाड़ी में हॉर्न इसीलिए होता है कि आप अपने आगे चल रही गाड़ी को अलर्ट कर सकें. लेकिन कुछ लोगों ने इसको मज़ाक बना रखा है, खासतौर पर बस और ट्रक ड्राइवरों ने. वो अक्सर सड़क पर चलते हुए बिना मतलब और बेवजह ही गाड़ी का हॉर्न बजाने लगते हैं. कई बार तो आसपास से गुज़र रहे वाहनों से जा रहे और पैदल जा रहे लोग डर भी जाते हैं, जब गाड़ी का हॉर्न अचानक बजता है. क्योंकि बस और ट्रक के हॉर्न की आवाज़ काफी तेज़ और कर्कश होती है. जिससे पब्लिक को काफी परेशानी होती है.

ऐसे में कर्नाटक के एक पुलिसवाले ने जब ड्राइवरों को बेवजह तेज़ हॉर्न बजाते हुए पकड़ा, तो उन्हें ऐसी सजा दी कि उसको बहुत बढ़िया सबक भी मिल गया. इस सबक के पीछे की वजह इंटरनेट यूजर्स को भी काफी पसंद आ रही है. और लोग उस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिसा वाला बस ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे अपने कान बस के बोनट पर हार्न वाली जगह पर लगाने के लिए कहता है. जब बस वाला बोनट के पास कान लगाता है, तो पुलिस वाला हॉर्न बजाकर उसे सुनाता है और इस तरह वो ड्राइवर को सबक सिखा कर ये एहसास दिलाता है कि उसके तेज़ हॉर्न बजाने से लोगों को कितनी परेशानी होती है.

देखें Video:

ट्रैफिक पुलिसवाले की दो बस ड्राइवरों को दी गई यह सजा, सिर्फ सजा नहीं बल्कि उन ड्राइवरों के लिए सबक भी है कि वह दोबारा ऐसा काम न करें. करीब 1 मिनट का यह वीडियो इस सजा के इस रचनात्मक पहलू के साथ खत्म हो जाता है. जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @vijeshetty नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 8 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स ड्राइवर को ऐसी सजा दिए जाने पर काफी खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने सजा देने के इस तरीके को सही नहीं बताया लेकिन, कुछ कहना है कि तरीका गलत है, लेकिन मज़ा तो बहुत आया इसमें. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार
Topics mentioned in this article