रोप-वे की ट्रॉली से धड़ाधड़ गिरते दिखे लोग, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश

वीडियो में देख जा सकता है कि, पर्यटकों को बर्फीली वादियों में सैर कराने वाला केबल या रोपवे सिस्टम अचानक खराब हो गया है. इस वजह से लोग उससे गिरकर घायल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोप-वे मशीन की गड़बड़ी से उछलकर गिरते रहे टूरिस्ट, VIDEO देख सहमे लोग

Cable Car Accident Video: मशीन की खराबी किस तरह जानलेवा हो सकती है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बर्फ से ढके पहाड़ों वाले किसी टूरिस्ट प्लेस का लग रहा है. इसमें दिख रहा है कि पर्यटकों को बर्फीली वादियों में सैर कराने वाला केबल या रोपवे सिस्टम अचानक खराब हो गया है. इस वजह से लोग उससे गिरकर घायल हो रहे हैं.

ऐसे हुआ हादसा (snow mountain tourist accident)

लगता है कि यह सिस्टम ऑटोमेटिक है और यही वजह है कि कोई ऑपरेटर इसे रोक नहीं पा रहा. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों से भरी ट्रॉलियां लगातार चल रही हैं, रुक नहीं पा रहीं. नतीजा ये है कि जैसे ही ट्रॉली कम ऊंचाई पर पहुंचती है, लोगों को उसमें से कूदने के लिए कहा जा रहा है, जो नहीं कूद पाते, वे आखिरी छोर पर जाकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने दी राय (ropeway malfunction viral video)

लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि ये हादसा कहां हुआ और किसी ने इसे रोका क्यों नहीं. कुछ यूज़र्स का दावा है कि यह वीडियो नया नहीं, बल्कि 3 साल पुराना है. एक यूज़र इसे यूक्रेन में हुआ हादसा बता रहा है, तो दूसरा इसे गुलमर्ग का बता रहा है. कुछ यूज़र तो इस पूरे वीडियो को शक की निगाह से देख रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कहीं ये AI जनरेटेड वीडियो तो नहीं है?

Advertisement

वीडियो ने छेड़ दी बहस (ropway se log gire video)

इस घटना ने एक बार फिर बहस छेड़ दी है कि जिन मशीनों में लोगों की जान का जोखिम हो, वहां ऑटोमेशन के बजाय मैन्युअल कंट्रोल होना चाहिए. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. भले ही इसके बारे में कोई पक्की जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इतना तय है कि इसने लोगों का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Sawan 2025: आज से शुरू हुआ सावन का महीना, भोले बाबा के दर पर उमड़ा भक्तों का सैलाब | Mahadev