Top 5 videos: इस हफ्ते वायरल हुए इन वीडियो ने मचाया तहलका, राइनो के आगे गिरीं मां-बेटी से बंदर के पतंग उड़ाने तक..

सोशल मीडिया पर इस हफ्ते इन 5 वायरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं, जिसमें फनी वीडियो से लेकर चौंकाने वाले वायरल वीडियो तक शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस हफ्ते जमकर वायरल हुए ये 5 वीडियोज

Top 5 Viral Video Of This Week: सोशल मीडिया के इस युग में दुनियाभर से रोजाना हजारों रील्स वायरल हो रही हैं, जिनमें कुछ ही वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल कर पाती हैं. वायरल रील में अलग-अलग तरह के कंटेंट वाली मसालेदार रील ही लोगों को अट्रैक्ट करने में कामयाब हो पाती हैं. बता दें कि, रेंडम सिचुएशन में बनी रील ज्यादातर वायरल होती हैं, जो पूरी तरह से रियलस्टिक होती हैं. हम आपको दिखाने जा रहे हैं इस हफ्ते के उन टॉप 5 वायरल रील को, जो किसी मनोरंजन के साथ-साथ चौंकाने वाली भी हैं.

राइनो के सामने गिरी मां-बेटी

हाल ही में असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में एक ऐसा हादसा हुआ था, जिसे देखकर किसी के भी पैरों तले जमीन खिसक जाए. सोशल मीडिया पर नेशनल पार्क से वायरल इस वीडियो में जीप में कुछ लोग राइनो के बीच से गुजर रहे थे कि ड्राइवर ने हड़बड़ी में जैसे ही गाड़ी भगाई, उसमें से मां-बेटी राइनो के सामने जा गिरीं, गनीमत रही कि मां-बेटी को यहां से सुरक्षित निकाल लिया गया.

Advertisement

बनारस का टैलेंटेड बंदर

बंदर के वायरल वीडियो लोगों को बार-बार हंसाने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन बंदर के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे में हाल ही में बनारस से बंदर का एक ऐसा मजेदार वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें बंदर छत पर पतंग उड़ा रहा था. सोशल मीडिया पर वायरल बंदर के पतंग उड़ाने वाले वीडियो ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था.

Advertisement
Advertisement

बॉर्डर पर कुत्ते का स्वागत

वहीं, सोशल मीडिया पर उस कुत्ते की वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी, जिसमें रोमानिया के यूरोपियन यूनियन के सदस्य बनने के बाद रोमानिया और हंगरी के बॉर्डर को खोला गया था और इस बॉर्डर से आने वाला पहला शख्स कोई और नहीं बल्कि एक कुत्ता था, जो अचानक बॉर्डर क्रॉस कर रोमानिया में जा घुसा और वहां मौजूद बड़े-बड़े अधिकारियों ने इस कुत्ते का ताली बजाकर स्वागत किया था.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो में भिड़ीं दो महिलाएं

दिल्ली मेट्रो के महिला कोच में सीट पर दो महिलाओं में लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो से आए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. वीडियो में सीट पर भिड़ीं इन दो महिलाओं में से एक ने दूसरी महिला को बाल पकड़कर मारा और साथ ही खूब गाली-गलौज भी की. दिल्ली मेट्रो में दो महिला पैसेंजर की लड़ाई का यह वीडियो अभी भी वायरल है.

एस्ट्रोनॉट का स्पेस से वीडियो वायरल

नासा एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने स्पेश से सांसें थमा देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्पेस से नीचे सब कुछ हरा-हरा दिख रहा है. एस्ट्रोनॉट ने यह वीडियो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से शेयर किया है. 9 सेकंड के इस वीडियो में अरोरा की ग्रीन घाटी दिख रही है, जो कि पृथ्वी और सूर्य के चुंबकीय बल के कारण बनी है. सोशल मीडिया पर जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं.

ये भी पढ़ें:- अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Anurag Thakur ने घोटाले में लिया नाम तो 'Pushpa' स्टाइल में Kharge ने किया पलटवार |