अपने छोटे भाई को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गया ये भाई, लोगों ने कहा- भाई हो तो ऐसा!

भाई का रिश्ता बहुत ही सच्चा और प्यारा होता है. इस रिश्ते में सम्मान और सपोर्ट भरा है. जीवन में भाई का महत्व बहुत ही ज़्यादा है. भाई के साथ लड़ाई, झगड़ा होता ही रहता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ हमेशा देखने को मिलते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अपने छोटे भाई को बचाने के लिए कुत्ते से लड़ गया ये भाई, लोगों ने कहा- भाई हो तो ऐसा!

भाई का रिश्ता बहुत ही सच्चा और प्यारा होता है. इस रिश्ते में सम्मान और सपोर्ट भरा है. जीवन में भाई का महत्व बहुत ही ज़्यादा है. भाई के साथ लड़ाई, झगड़ा होता ही रहता है. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज़ हमेशा देखने को मिलते रहते हैं. देखा जाए तो भाई ही ज़िंदगी की कमाई है. स्कूल हो या कॉलेज, पापा हो या मम्मी हर समय हमारे भाई हमारे लिए खड़े रहते हैं और हमें बचाते हैं. सोशल मीडिया पर भाई से जुड़ा एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इश वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भाई अपने छोटे भाई को कुत्ते से सड़क पर प्रोटेक्ट करते हुए नज़र आ रहा है.

सोशल मीडिया पर देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा अपने छोटे भाई को सड़क पर काफी सुरक्षा के साथ ले जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. सोशल मीडिया के यूज़र्स कह रहे हैं कि भाई हो तो ऐसा.

वायरल वीडियो को @ipskabra नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है- भाई हो तो ऐसा.

Advertisement

इस वीडियो को 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है, वहीं सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भगवान सबको ऐसा भाई दे. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई हो तो वाकई में ऐसा हो. ये राम-लक्ष्मण की जोड़ी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महापुण्य का काम, 'आईबीटीज़ फाउंडेशन' का सराहनीय कदम