नल में पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, पाइप में लगा दी प्लास्टिक की बोतल और फिर...

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि आखिर उनके दिमाग में कभी ये जुगाड़ क्यों नहीं आया...

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नल में पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने नल में पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए जुगाड़ भिड़ाया है. उसके इस जुगाड़ को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि पानी का प्रेशर बढ़ाने के लिए शख्स ने एक प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के दिमाग में बस एक ही बात आ रही है कि आखिर उनके दिमाग में कभी ये जुगाड़ क्यों नहीं आया...

देखें Video:

प्लास्टिक की बोतल और कुछ टूल्स का इस्तेमाल

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @ViralXfun नाम के अकाउंट से 17 अक्टूबर को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- हाईटेक स्मार्ट वॉटर टैंक. 6 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अंडरग्राउंड लगे पानी के नल को खेलकर दिखाता है. जिसमें पानी का प्रेशर काफी कम है और उसे पानी भरने में काफी टाइम लग रहा है. ये देखकर वो अपना दिमाग भिड़ाता है और फिर एक बड़ी प्लास्टिक की बोतल और कुछ टूल्स की मदद से पानी के प्रेशर को बढ़ा देता है. ये जुगाड़ देखकर आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा जुगाड़ हमारे दिमाग में क्यों नहीं आता. आप देखिए कैसे पाइम में पानी की बोतल लगाने के बाद नल में पानी का प्रेशर बहुत तेज हो गया है.

ये जादू है, फिजिक्स नहीं...

इस जुगाड़ को देख यूजर्स काफी इंप्रेस हो गए हैं. इस वीडियो को अबतक 2.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये जादू है, फिजिक्स नहीं. दूसरे ने लिखा- क्या सच में ये जुगाड़ काम करेगा. तीसरे ने लिखा- ये तो कमाल ही कर दिया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bitcoin Scam Case में Gaurav Mehta से फिर पूछताछ कर सकती है CBI | Top 10 National
Topics mentioned in this article