मस्तमौला चिंपांजी दादा का वीडियो देख लोगों ने कहा- दिल तो जीत लिया, अब क्या जान भी लोगे!

महज 15 सेकंड के इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि चिंपांजी का दिमाग भी काफी हद तक इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है. जानते हैं कैसे..?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चिम्पांजी को सबसे बुद्धिमान प्राणी यूं ही नहीं कहा जाता. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर इस बात की पुष्टि भी हो जाती है. अक्सर प्राणियों के मजेदार व रोचक वीडियो शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट Buitengebieden से एक और  बेहतरीन वीडियो शेयर किया गया है. महज 15 सेकंड के इस वीडियो से ये समझा जा सकता है कि चिंपांजी का दिमाग भी काफी हद तक इंसानों की तरह सोचने की क्षमता रखता है. जानते हैं कैसे..? 

वीडियो देखें

धूप से बचने के लिए सब्जी को बनाया हैट

इस वीडियो में एक चिंपांजी/वनमानुष (Orangutan) हाथों में कुछ फल और सब्जियां लेकर मस्ती में चला आ रहा है. कुछ ही पलों में उसे ये अहसास होता है कि सूरज की तेज धूप उसे चुभ रही है. बस फिर क्या था, चिम्पांजी ने हाथ में पकड़ी हुई सब्जी को किसी हैट या टोपी की तरह सिर पर धारण कर लिया. धूप से बचने की चिम्पांजी महाशय का ये तरीका काफी चर्चा में हैं. चिंपांजी की ये अदा लोगों को खासी पसंद आ रही है. कई यूजर्स लिख रहे हैं- इसका स्वैग कमाल का है. कई दूसरे यूजर्स लिख रहे हैं- ये इंसान के सबसे करीब है. 

इंसान के सबसे करीब है ये प्राणी

दरअसल इस प्राणी को Orangutan कहा जाता है. साधारण बोलचाल में इस वनमानुष या चिंपांजी भी कहा जाता है. इनके बारे में प्रसिद्ध है कि इंसान के बाद इनका आईक्यू और इंटेलिजेंस लेवल काफी शक्तिशाली माना जाता है. इनके शरीर की बनावट भी मनुष्य के शरीर से काफी मिलती जुलती है. शायद इसीलिये बंदर प्रजाति को ही मनुष्य का पूर्वज कहा जाता है. इस क्यूट वीडियो को अब तक हजारों बार री-ट्वीट किया जा चुका है. 

Featured Video Of The Day
Supreme Court Order on Stray Dogs: कुत्तों पर घमासान...बंट गया इंसान!a