अबतक आपने समुद्र से जुड़े बहुत से हादसों के बारे में सुना और पढ़ा होगा, लेकिन टाइटैनिक जहाज का हादसा दुनियाभर में आज भी लोगों को याद है, आज भी लोग टाइटैनिक के डूबने से जुड़ी हर बात के बारे में जानना चाहते हैं. इस हादसे पर एक फिल्म भी बनी, जिसे लगभग सभी ने देखा होगा. अब उसी टाइटैनिक जहाज हादसे से जुड़ी कुछ नई तस्वीरें सामने आईं हैं, जो आज से पहले किसी से नहीं देखी होंगी.
टाइटैनिक का हाई रेजोल्यूशन वाला एक नया फुटेज (new footage of the Titanic) सामने आया है, और यह डूबे हुए जहाज के हिस्सों की बेहद स्पष्ट तस्वीर दिखा रहा है. डेली स्टार के अनुसार, मंगलवार को जारी किया गया यह वीडियो 110 साल पहले 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से अपनी तरह का पहला वीडियो है. आउटलेट ने आगे कहा, कि वीडियो में जहाज की 200 पाउंड की एंकर चेन, विशाल पोर्टसाइड एंकर और एक सिंगल-एंडेड बॉयलर दिखाया गया है जो जहाज के दो हिस्सों में टूटने और डूबने पर समुद्र तल पर गिर गया था. यह इतिहास की सबसे घातक मयूरकालीन समुद्री आपदाओं में से एक है.
इस वीडियो को डाइविंग टूरिस्ट कंपनी ओशनगेट एक्सपेडिशन्स ने कैप्चर किया है और इसे यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. हाई रिज़ॉल्यूशन रंगों में आश्चर्यजनक स्तर का विवरण प्रदान करता है, कुछ ऐसा जो 1912 में टाइटैनिक के डूबने के बाद से कभी नहीं देखा गया है.
देखें Video: