Titanic जहाज का फूड मेन्यू इंटरनेट पर हुआ वायरल, 111 साल पहले यात्रियों को खाने में दी जाती थीं ये चीजें

इंस्टाग्राम पर tasteatlas ने टाइटैनिक पर परोसे जाने वाले विस्तृत मेन्यू जारी किया है. पोस्ट में 6 स्लाइड हैं जिनमें टाइटैनिक के पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Titanic जहाज का फूड मेन्यू इंटरनेट पर हुआ वायरल

इंटरनेट वो जगह है, जहां कब, क्या वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कई बार तो सोशल मीडिया पर हमें ऐसे चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो पुरानी यादों को हमारे ज़हन में ताज़ा कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 111 साल पहले डूबे आरएमएस टाइटैनिक (Titanic) जहाज से जुड़ी कुछ तस्वीरें दिखाई गईं हैं. दुनियाभर में बहुत से विशेषज्ञों ने इस जहाज का पता लगाने की कोशिश की है. साथ ही उनके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की गई जो उस रात डूबने से बच गए थे. लेकिन अब तक ऐसी कोई भी गुत्थी सुलझाई नहीं जा सकी है. लोग इस जहाज के बारे में आज भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इंटरनेट पर अब टाइटैनिक जहाज पर यात्रियों को परोसे जाने वाले फूड मेन्यू की एक पोस्ट तेजी वायरल हो रहा है. जो आपको भी जरूर देखना चाहिए.

इंस्टाग्राम पर tasteatla ने टाइटैनिक पर परोसे जाने वाला विस्तृत मेन्यू जारी किया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में 6 स्लाइड हैं जिनमें टाइटैनिक के पहले, दूसरे और तीसरे दर्जे के यात्रियों के लिए मेन्यू कार्ड की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

पोस्ट में यात्रियों के लिए उनके टिकट के अनुसार आरक्षित डाइनिंग हॉल की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. कैप्शन में लिखा है, “15 अप्रैल, 1912 को टाइटैनिक को अपनी पहली यात्रा के दौरान उत्तरी अटलांटिक में डूबे हुए 111 साल हो चुके हैं. टाइटैनिक सबसे शानदार जहाज था."

Advertisement

"चिकन करी, बेक्ड फिश, स्प्रिंग लैम्ब, मटन और रोस्ट टर्की साधारण मेन्यू आइटम थे, जैसे कि मीठे में हलवा था. जिस रात टाइटैनिक डूबा, द्वितीय श्रेणी के यात्रियों ने बेर का हलवा खाया, जिसे क्रिसमस पुडिंग के नाम से भी जाना जाता है. ये तीनों वर्गों के लिए मेन्यू थे.'

Advertisement

पोस्ट को अबतक करीब 3 हजार लाइक्स और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. तरह-तरह का मेन्यू देखकर लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने बताया कि कैसे तीसरी श्रेणी के यात्रियों के पास भी भव्य भोजन विकल्प थे, हालांकि प्रथम श्रेणी के यात्रियों की तरह फैंसी नहीं थे.

Advertisement

बहुत से लोग जेम्स कैमरन की 1997 की फिल्म के दृश्यों से इसकी तुलना करने लगे, जिसमें लियोनार्डो डिकैप्रियो और केट विंसलेट ने जहाज पर यात्रा कर रहे दो यात्रियों की भूमिका निभाई थी.

Advertisement

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में उठाया लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article