111 साल बाद होगी टाइटैनिक पर सर्व किए गए फर्स्ट क्लास Dinner Menu की नीलामी, जानिए क्या है खास

टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास का डिनर मेनू नीलामी के लिए तैयार है. इस मेनू को जहाज के टकराने से एक रात पहले परोसा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाइटैनिक के डिनर मेनू की होगी नीलामी

फिल्म टाइटैनिक (Titanic) का वो विशालकाय जहाज तो आपको याद ही होगा. अपने अंदर पूरे एक शहर को समेटे ये जहाज 111 साल पहले एक बर्फ के टीले से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया और फिर डूब गया. इस जहाज के डूबने से करीब 1500 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन जहाज के अंदर की कुछ चीजें सुरक्षित बची रह गई, जिनकी अब नीलामी होने जा रही है. टाइटैनिक के फर्स्ट क्लास का डिनर मेनू नीलामी के लिए तैयार है. इस मेनू को जहाज के टकराने से एक रात पहले परोसा गया था.

इस डिनर मेनू में कई तरह के कमाल की डिशेज नजर आती है, जिनमें सीप, बीफ टॉरनेडोज, स्प्रिंग लैंब और मैलार्ड डक शामिल हैं, जिन पर पानी से होने वाले नुकसान के संकेत हैं.

नीलामी के लिए दूसरी चीजों में एक व्हाइट स्टार लाइन डेक कंबल है, जिसके बारे में माना जाता है कि यह टाइटैनिक के जीवित बचे व्यक्ति के साथ न्यूयॉर्क तक चला गया था. दूसरी श्रेणी के यात्री सिनाई कांटोर के शरीर से बरामद एक पॉकेट घड़ी और तीसरी श्रेणी के किराए का विज्ञापन करने वाला एक दुर्लभ ब्रॉडसाइड पोस्टर है.

कब है नीलामी?

ऐसा कहा जाता है कि यह मेन्यू अपनी तरह का अनोखा है और 11 अप्रैल, 1912 का एकमात्र मौजूदा मेन्यू है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामी में मेन्यू कार्ड से £50,000- £70,000 (लगभग 51 लाख से 71 लाख रुपये) मिलने का अनुमान है. यह ऐतिहासिक नीलामी 11 नवंबर को डेविस, विल्टशायर में हेनरी एल्ड्रिज एंड सन लिमिटेड में होगी.

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: Dularchand Yadav की अंतिम यात्रा के दौरान हंगामा | Breaking News
Topics mentioned in this article