जंगल में आपस में ही भिड़े बाघ-बाघिन, हुई जबरदस्त फाइट, बाघिन ने बाघ को उठाकर पटका, फिर टाइगर ने जो किया, हैरान कर देगा

बाघ-बाघिन की ऐसी लड़ाई शायद ही आपने कभी देखी होगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जंगल में आपस में ही भिड़े बाघ-बाघिन, हुई जबरदस्त फाइट

Tiger and Tigress Fight Video: सोशल मीडिया पर जंगल के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखकर हमें कई बार हैरानी होती है, क्योंकि इंटरनेट पर हमें ऐसे बहुत से वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. वैसे तो आपने जंगली जानवरों के बीच लड़ाई के बहुत से वीडियो पहले देखे होंगे. लेकिन, अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें एक बाघ-बाघिन के बीच भयंकर लड़ाई दिखाई गई है. बाघ-बाघिन की ऐसी लड़ाई शायद ही आपने कभी देखी होगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं बाघ और बाघिन के बीच जमकर लड़ाई हो रही है. दोनों की लड़ाई देखकर ऐसा लग रहा है मानो आप कोई बॉक्सिंग मैच देख रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि बाघिन आराम से बैठी है और सामने से बाघ आ रहा है. दोनों अचानक एक-दूसरे में झपटते हैं और तभी बाघिन, बाघ को उठाकर पटक देती है. दोनों एक बार फिर से एक-दूसरे पर अटैक करते हैं और फिर से बाघिन, बाघ को पटक देती है. तीसरी बार तो बाघ, बाघिन को ज़मीन पर गिरा देता है. दोनों की फाइट देखकर ऐसा लगता है मानों दोनों एक-दूसरे पर कोई खुन्नस निकाल रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो में आपने देखा कैसे दोनों आखिर तक लड़ते रहते हैं. इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 14 मिलियन बार देखा जा चुका है और 57 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 21 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- बाघ vs बाघिन की लड़ाई. ज़रा बाघ और बाघिन के बीच के आकार में अंतर को देखिए. वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- फाइटर का साइज नहीं उसका दिल देखो. दूसरे यूजर ने लिखा- बाघिन ने बाघ को जिस तरह टक्कर दी वो कमाल है.


 

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?
Topics mentioned in this article