Emotional bonding tigress cat: जंगल की दुनिया को अक्सर निर्ममता और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कुछ दृश्य ऐसे भी होते हैं, जो इंसानियत को आईना दिखा जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघिन अपने दो शावकों को दूध पिलाते वक्त पास बैठी एक बिल्ली को भी दुलारती और प्यार से पुचकारती नजर आती है.
जंगल की ममता (jungle maa ka pyaar)
वीडियो में बाघिन अपने दोनों बच्चों को दूध पिलाते हुए नजर आती है और उसके ठीक बगल में एक छोटी सी बिल्ली आराम से बैठी हुई है. बाघिन कभी उसे सूंघती है, तो कभी अपनी जीभ से प्यार करती है, जैसे वो भी उसका ही बच्चा हो. जंगल में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्लभ होती हैं, जहां शिकारी और शिकार का रिश्ता प्यार में बदल जाए.
यहां देखें वीडियो
बाघिन ने बिल्ली को पाला अपना बच्चा समझकर (tigress affection cat video)
यह दृश्य देखकर हर कोई भावुक हो गया है. लोग इसे मां की ममता का सच्चा रूप बता रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं और भावुक कमेंट्स की भरमार लगी है. एक यूजर ने लिखा, यह ममता की शक्ति है. दूसरे यूजर ने लिखा, जानवर हमसे ज़्यादा इंसानियत रखते हैं...काश इंसान भी इतना ही भावुक होता, जैसे जुमले देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा