Satpura Tiger Reserve: अक्सर देखा जाता है कि, शिकार की तलाश में जंगली जानवर और खूंखार हो जाते हैं और जब सामने कमजोर शिकार को पाते हैं, तो खाने की तलब और ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन हाल ही में वायरल एक वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो में जो नजारा देखने को मिला, वो आपकी सोच से परे है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास पहुंच गया और फिर जो हुआ उसे देखकर आपको खुद अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.
भालू का गुस्सा देख भागा बाघ (bear attack tiger)
वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि खूंखार बाघ को भालुओं के सरदार से पंगा लेना महंगा पड़ गया. वीडियो में बाघ को काले भालू के गुस्से से अपनी जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है. बाघ भालू से ऐसा डरा की कुछ ही सेकंड्स में दुम दबाकर भाग खड़ा हुआ है. वीडियो में जंगल का खूंखार जानवर टाइगर आगे-आगे और उसे खदेड़ता भालू का सरदार पीछे-पीछे दौड़ता नजर आया.
यहां देखें वीडियो
वीडियो में कैद हुआ रोमांचक नजारा (Bear vs tiger)
यह वीडियो मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. जानकारी के मुताबिक, मॉर्निंग सफारी के दौरान इस अनोखे नजारे को रामसिंह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब सोशल मीडिया पर एसटीआर की इस जंगल सफारी के दौरान का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए हैरानी जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज