भालू दो पैरों पर खड़ा हुआ, तो डर के मारे ज़मीन पर बैठ गया शेर, फिर हुआ कुछ ऐसा, लोग बोले- नाम का ही राजा है - देखें Video

इस वीडियो में भालू और बाघ के बीच आमना-सामना होते हुए दिखाया गया है, लेकिन दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को छुआ तक नहीं. क्या ऐसा एनकाउंटर भालू और बाघ के बीच आपने पहले कभी देखा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भालू दो पैरों पर खड़ा हुआ, तो डर के मारे ज़मीन पर बैठ गया शेर

सोशल मीडिया पर भालू और बाघ की लड़ाई के कई वीडियो आपको देखने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन, अब जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है. इस वीडियो में भालू और बाघ के बीच आमना-सामना होते हुए दिखाया गया है, लेकिन दोनों में से किसी ने एक-दूसरे को छुआ तक नहीं. क्या ऐसा एनकाउंटर भालू और बाघ के बीच आपने पहले कभी देखा है. दरअसल,वीडियो में दिखाया गया है कि भालू, बाघ के सामने दो पैरों पर खड़ा हो जाता है, ये देखते ही बाघ घबरा कर जमीन पर बैठ जाता है और फिर लोगों को दूर से देखकर भालू वहां से चला जाता है.

देखें Video:

वायरल हो रहा ये IFS अधिकारी संदीप त्रिपाठी ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर लोगों का दिमाग चकरा गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ को जंगल में एक रास्ते पर चलते हुए दिखाया गया है. कुछ सेकेंड के बाद, एक भालू पीछे से बाघ के पास आता है और अपने पिछले पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करता है. जैसे ही वो खड़ा हो जाता है, बाघ डर से जमीन पर बैठ जाता है.

Advertisement

14 अक्टूबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगो वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर चुके हैं. लोग बाघ के डरपोक व्यवहार पर काफी हैरान थे.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें : समुद्र में तैरने के लिए कुत्ते ने मालिक के साथ ऐसे लगाई छलांग

Featured Video Of The Day
Tree Census: Delhi में पेड़ों की कटाई पर Supreme Court सख्त, पेड़ों की गिनती का आदेश