Marks के साथ बच्चों की आंसरशीट में स्टिकर भी चिपकाता है ये टीचर, यूज़र्स बोले- कूल टीचर हैं

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टीचर अपने बच्चों को अंक देने के साथ-साथ एक फनी स्टिकर भी दे रहा है. बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से ये फनी स्टिकर दिया जा रहा है. 45 सेकंड्स का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

पढ़ाई को लेकर हमारे समाज में काफी जागरुकता है. लोग पढ़ाई को तवज्जो देते हैं. ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. कुछ बच्चे शिक्षा के मामले में काफी सही होते हैं, वहीं कुछ छात्र कमजोर भी होते हैं. ऐसे में परीक्षा में कमजोर छात्रों के मार्क्स काफी कम आते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ टीचर बच्चों को भविष्य के बारे में भी बताते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक अपने बच्चों को अंक देने के बाद एक फनी स्टिकर भी लगा दे रहा है. यह बच्चों को मोटिवेट करने के लिए हो रहा है.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक टीचर अपने बच्चों को अंक देने के साथ-साथ एक फनी स्टिकर भी दे रहा है. बच्चों को उनकी क्षमता के हिसाब से ये फनी स्टिकर दिया जा रहा है. 45 सेकंड्स का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी फनी लग रहा है.

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. TheFigen_ नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो को 14 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिले हुए हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार आइडिया है. एक अन्य यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- टीचर की इस कोशिश से कई छात्रों को बेहतरीन जिंदगी मिल सकती है. मार्क्स के साथ-साथ वो पढ़ाई पर भी ध्यान देंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: सड़कों पर वाहनों की भीड़, यातायात नियमों की अनदेखी, अलकनंदा में Traffic की जानलेवा बदइंतजामी