बिना सिर वाले सिक्योरिटी गार्ड की तस्वीर हुई वायरल, सामने आई सच्चाई तो लोगों के उड़े होश

रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर में एक सुरक्षा गार्ड (security guard) एक बंद दुकान के सामने एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिना सिर वाले सिक्योरिटी गार्ड की तस्वीर हुई वायरल

ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusions) किसी को भी आसानी से भ्रमित कर सकता है और इंटरनेट पर इसकी भरमार है. अब एक सिक्योरिटी गार्ड की एक तस्वीर (picture of a security guard) आपको और ज्यादा कंफ्यूज कर देगी. तो आइए जानते हैं क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बिना सिर वाले सिक्योरिटी गार्ड की इस फोटो की सच्चाई.

रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई तस्वीर में एक सुरक्षा गार्ड (security guard) एक बंद दुकान के सामने एक कुर्सी पर बैठा दिख रहा है. वैसे तो ये काफी सामान्य सी बात है क्योंकि अक्सर घर, दुकान या ऑफिस के बाहर ड्यूटी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड बैठे नज़र आ जाते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस फोटो में शख्स का सिर नहीं दिख रहा है.

This sitting man
byu/hdeocampo inconfusing_perspective

क्या आप भी कन्फ्यूज हैं इसे देखकर ? आपको बता दें कि आप अकेले नहीं हैं, जो इस तस्वीर को देखकर भ्रमित हो रहा है, तस्वीर के पीछे के रहस्य को समझने में लोगों को काफी समय लगा. बाद में पता चला कि गार्ड तो झपकी ले रहा था और इस बीच उसका सिर बहुत पीछे चला गया था. जो तस्वीर में नज़र नहीं आ रहा है.

इस पोस्ट को अबतक 12 हजार से ज्यादा अपवोट और ढेरों रिएक्शन मिले हैं. तस्वीर को डरावना करार देने से लेकर तस्वीर के पीछे के रहस्य का पता लगाने तक, लोगों ने कमेंट में बहुत सारी बातें कहीं हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?