रूस और यूक्रेन में युद्ध छिड़ी हुई है. इस बीच यूक्रेन की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस युद्ध में कई लोगों के वीडियोज़ देखने को मिल रहे हैं. लोग अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियोज़ वायरल होने लगते हैं. दुनिया भर के तमाम देश शांति के साथ समझौता करने की अपील कर रहे हैं. इन्ही सब में एक छोटी बच्ची का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची शांति की अपील कर रही है. वो किसी भी कीमत पर युद्ध नहीं चाहती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखें
इस बच्ची का नाम लिली है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. अपने वीडियो में इस बच्ची ने कहा "मुझे पृथ्वी पर शांति चाहिए, पृथ्वी के टुकड़े नहीं. हम भाई और बहन हैं." ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स आ चुके हैं.
इस वीडियो को brittikitty नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, बच्ची का अंदाज सभी का दिल जीतते दिख रहा है. इस वीडियो को 2 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए हैं. वहीं लाखों की संख्या में यूजर्स ने इसे लाइक किया है. देखा जाए तो ये वीडियो को दिल को जीत लेने वाला है.