दुनिया (World) में जब से इंटरनेट (Internet) आया है, तब से हमें टैलेंटेड लोगों (Talented people) के बारे में पता चलता है. सोशल मीडिया (Social Media) के आने से बच्चों के टैलेंट्स देखने को मिलता है. रोज़ कोई न कोई पोस्ट वायरल (Viral Post) होते रहते हैं. आज भी एक बच्ची का पोस्ट वायरल हुआ है. इस पोस्ट में बच्ची रब्बर की तरह नज़र आती है. देखने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि बच्ची का शरीर इतना कमाल का है. बच्ची पार्क में ग़ज़ब का स्टंट दिखा रही है. देखने वाले पूरी तरह से हैरत में हैं.
आप भी ये वीडियो देखें
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्ची जिम्नास्ट की तरह स्टंट कर रही है. ऐसा लग रहा है कि इस बच्ची के शरीर में कोई हड्डी है ही नहीं. इस वीडियो के पोस्ट होते ही यह ट्रेंड करने लगा. इस बच्ची का ये कारनामा देखकर हरकोई दंग हो रहा है. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर aerialsochi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है और सैंकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. सभी यूज़र्स इस बच्ची की प्रशंसा कर रहे हैं.