अपनी चोरी हुई साइकिल को लड़की ने ऐसे किया हासिल, लगाई गजब की तरकीब
बचपन में कई लोग इस हादसे से गुजरे होंगे, जब उनकी साइकिल या कोई और खिलौना कोई और उड़ा ले गया हो. कई बार हमारी सबसे पसंदीदा चीज चोरी हो जाने पर हमें बड़ा अफसोस होता है. हमारा चोरी हुआ सामान फिर कही हमसे टकरा जाए तो जैसे लॉटरी ही गई, लेकिन हर किसी के पास ये कहने की हिम्मत नहीं होती कि, 'अरे ये तो मेरा है'. मगर एक लड़की ने कुछ ऐसा ही कर दिया और अपनी चोरी हुई साइकिल वापस पा ली. साइकिल के साथ लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10