ये चमत्कार है: यूगांडा में 2 साल के मासूम को निगल गया हिप्पो, जब निगला तो बच्चा ज़िंदा निकला

इस घटना के वक्त क्रिसपास बगोन्जा नाम का एक शख्स मौजूद था. जब ये नज़ारा देखा तो वो हैरान हो गया. वो तुरंत पत्थर मारकर हिप्पो को परेशान करना शुरु कर दिया. हिप्पो भी परेशान होकर बच्चे को छोड़ दिया. 5 मिनट के अंदर बच्चे को उगल दिया. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चमत्कार का नाम सुना है आपने? अगर नहीं सुना है तो आज हम आपको एक कहानी बताने जा रहे हैं. दरअसल, अफ्रीकी देश युगांडा में एक हैरान करने वाली कहानी घटना सामने आई है. इस देश में एक हिप्पो ने 2 साल के बच्चे को ज़िंदा निगल गया. निगलने के बाद हिप्पो ने तुरंत बाहर कर दिया. सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि बच्चा ज़िंदा निकला. ये तो बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला है, सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा झील के किनारे खेल रहा था. तभी हिप्पो आया और बच्चे को ज़िंदा निगल गया. निगलने के बाद लोगों को लगा कि बच्चा ज़िंदा नहीं बचेगा, मगर हुआ एक चमत्कार. करीब 5 मिनट के बाद हिप्पो ने बच्चे को अपने शरीर से निकाल दिया. तब चमत्कार हुआ ये कि बच्चा ज़िंदा निकला. बच्चे को बस मामूली चोट आई है.

इस घटना के वक्त क्रिसपास बगोन्जा नाम का एक शख्स मौजूद था. जब ये नज़ारा देखा तो वो हैरान हो गया. वो तुरंत पत्थर मारकर हिप्पो को परेशान करना शुरु कर दिया. हिप्पो भी परेशान होकर बच्चे को छोड़ दिया. 5 मिनट के अंदर बच्चे को उगल दिया. सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई.

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Tejashwi Yadav का बड़ा बयान, पूछा- Paperleak का दोषी कौन ? | Bihar | Students