बेल्ट है या ड्रेस? Zara का अजीबोगरीब आउटफिट देख लोगों ने पकड़ा सिर, बोले- लगता है ये उर्फी जावेद की ड्रेस है...

इस 'अजीब' आउटफिट ने फैशन लवर्स को अपना सिर खुजलाने और उसे कैसे पहनना है या फिर कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बेल्ट है या ड्रेस? Zara का अजीबोगरीब आउटफिट देख लोगों ने पकड़ा सिर

ज़ारा स्टोर (Zara store) में मिले कपड़ों के एक अनोखे डिजाइन को लेकर इंटरनेट यूजर्स के बीच काफी उत्सुकता सी छा गई है. लोग सोशल मीडिया पर अपने मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं. इस 'अजीब' आउटफिट ने फैशन लवर्स को अपना सिर खुजलाने और उसे कैसे पहनना है या फिर कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. निकिता घोष ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर फैशन सीक्रेट का एक वीडियो शेयर किया, जिससे अटकलों और चर्चा की लहर दौड़ गई.

लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका ये आउटफिट एक डेनिम बेल्ट के समान दिखता है, इसमें दो या तीन स्ट्रैंड होते हैं जो सामने की ओर एक साथ बटन में बंद होते हैं, जो एक अपरंपरागत और हैरान करने वाला डिज़ाइन लग रहा है. इसके अनूठे स्वरूप ने असंख्य व्याख्याएं की हैं, कुछ लोग इसकी बटन वाली संरचना के कारण इसे अंडरवियर समझ रहे हैं.

देखें Video:

सोशल मीडिया यूजर्स आउटफिट के उद्देश्य के बारे में अपने सिद्धांत शेयर करने में ज़रा भी हिचकिचा नहीं रहे हैं. कई लोगों ने मज़ाकिया ढंग से सुझाव दिया है कि यह उर्फी जावेद के लिए बढ़िया आउटफिट हो सकता है, जो अपने बोल्ड और अपरंपरागत फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं.

अब हम आपको बताते हैं कि आखिर वह चीज़ है क्या. जब हमने ज़ारा वेबसाइट पर इसे खोजा तो हमें आउटफिट का पेज मिला. जिसपर इसका शीर्षक 'Sash belt with buckles' है. यह आइटम 2,290 रुपये में बिक रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MahaKumbh 2025: CM Yogi ने महाकुंभ की व्यवस्था पर किस-किस को लगाई डांट
Topics mentioned in this article