हर रोज़ इस फल वाले का इंतज़ार करता है यह गोल्डन रिट्रीवर, दोनों के बीच कुछ ऐसे होती है दिलचस्प मुलाकात, Video जीत रहा दिल

एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारा गोल्डन रिट्रीवर अपने अंदाज़ से लोगों का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर रोज़ इस फल वाले का इंतज़ार करता है यह गोल्डन रिट्रीवर

इंटरनेट पर आए दिन कुत्तों के प्यारे और मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी वो अपनी वफादारी से हमारा दिल जीत लेते हैं, तो कभी अपने प्यार और दुलार से हमें भावुक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यारा गोल्डन रिट्रीवर अपने अंदाज़ से लोगों का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर ये प्यारा डॉगी "फ्रूट टैक्स कलेक्टर" के नाम से वायरल हो रहा है.

यह एक गोल्डन रिट्रीवर है जिसकी एक फल विक्रेता के साथ बातचीत ने इंटरनेट पर लोगों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है, जब उनका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @misty_eva_mauli पर पोस्ट किया गया.  वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हमारी दैनिक सुबह की दिनचर्या," जिसे अब तक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

ग्राउंड-फ़्लोर फ़्लैट की बालकनी पर खड़ा डॉगी उस समय खुश हो जाता है जब फल बेचने वाले उसके पास से गुज़रता  है - फल वाले को देखते ही वह खुशी से अपनी पूंछ हिलाने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि डॉगी को देखते ही विक्रेता एक केला लेकर उसके पास आता है, उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ता है, और डॉगी को खिलाता है, जो बड़ी ही मासूमियत से अपना रोज़ाना वाला "टैक्स" स्वीकार करता है.

जब आपको लगता है कि यह खत्म हो गया है, तो वीडियो एक मज़ेदार ट्विस्ट के साथ समाप्त होता है जिसने दर्शकों को ज़ोर से हंसा दिया. इंटरनेट पर वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में इस दयालु फल विक्रेता की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- इंसान दिल से अमीर हो तो खुशी कहीं न कहीं मिल ही जाती है. दूसरे यूजर ने लिखा- ये बहुत क्यूट है. तीसरे यूजर ने लिखा- अंकल कितना प्यार करते हैं इसको. 

ये भी पढ़ें: महिला ने आधी से ज्यादा खाली आइसक्रीम फिर कोन से निकली छिपकली की पूंछ, दुकान सील, कंपनी पर लगा 50 हज़ार जुर्माना

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article