अमेरिकी पुलिस को राखी बांधकर इस महिला ने देश की संस्कृति का नाम रौशन किया

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के बीच का प्रेम और सम्मान का होता है. इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है, बदले में भाई बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है. वहीं बहन भी अपने भाई की रक्षा के लिए तत्पर रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्योहार भाई-बहन के बीच का प्रेम और सम्मान (Love and Respect) का होता है. इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है, बदले में भाई बहन की रक्षा करने का प्रण लेता है. वहीं बहन भी अपने भाई की रक्षा के लिए तत्पर रहती हैं. सोशल मीडिया (Social media) पर दिल छू लेने वाली पोस्ट हमेशा देखने को मिलती है. अभी हाल ही में कुछ महिलाओं ने अमेरिकी पुलिस (Rakshabandhan With American Police) के कर्मचारियों को राखी बांधकर ईश्वर से सलामती की मांग की. सोशल मीडिया पर ये पोस्ट बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है. लोग इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फ़ोटो देखें

इस पोस्ट को 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं 5 हज़ार लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है. इस वायरल पोस्ट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूज़र ने लिखा है- ये हमारी संस्कृति है. एक दूसरे यूज़र ने लिखा है- बहुत सुंदर है. एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये भारत की संस्कृति है. अमेरिका में भारत का झंडा बुलंद हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Results 2024: महाराष्ट्र में BJP को बंपर नंबर, क्या बोले Kirit Somaiya | NDTV India